बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गया में होटल कारोबारी शिशु रंजन हत्याकांड का खुलासा, प्रेमिका ने रची थी साजिश - Shishu Ranjan murder case In Gaya

गया में शिशु रंजन हत्याकांड में मास्टर माइंड कारोबारी की कथित प्रेमिका निकली. कोराबारी की ओर से अवैध संबंध का वीडियो वायरल की मिल रही धमकी के प्रेमिका ने यह कदम उठाया. चचेरे भाई की मदद से भाड़े का शूटर मंगाकर हत्या को अंजाम दिया गया था. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 10, 2022, 10:56 PM IST

गयाः बिहार के गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में 7 अगस्त को दिन दहाड़े होटल कारोबारी शिशु रंजन की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या (Shishu Ranjan Singh Murder Case) कर थी. शेरघाटी पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया. हत्याकांड की पूरी साजिश उसकी ही प्रेमिका ने रची थी. चचेरे भाई की मदद से शूटर को बुलाकर कांड को अंजाम दिया गया था. हत्या की वारदात के बाद प्रेेमिका भागने की फिराक में थी. गया पुलिस की विशेष टीम ने गया रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद पूरा मामला सामने आ गया है. गिरफ्तार कथित प्रेमिका ने बताया कि होटल कारोबारी शिशु रंजन अवैध संबंध का वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था. इसको लेकर वे परेशान थी.

पढ़ें-गया में होटल कारोबारी की गोली मारकर हत्या, विरोध में नेशनल हाईवे जाम


मुख्य सूत्रधार कथित प्रेमिका को किया गया गिरफ्तारः घटना में संलिप्त महिला रानी कुमारी को पुलिस अनुसंधान में चिह्नित किया गया और इसके बाद उसकी गिरफ्तारी कर ली गई. हालांकि पुलिस की कार्रवाई होने की आशंका को लेकर वह फरार होने की कोशिश में थी, कि इसी बीच पुलिस ने गया स्टेशन से उसे धर दबोचा. रानी कुमारी की गिरफ्तारी के बाद महिला पुलिस पदाधिकारी के समक्ष गहन पूछताछ की गई तो उसने घटना का पूरा खुलासा कर दिया गया.



चचेरे भाई की मदद से शूटर बुुलवाकर करायी गई थी हत्याःरानी कुमारी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने चचेरे भाई गुड्डु सिंह, गोपालपुर थाना शेरघाटी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी. गुड्डु सिंह ने हत्या के लिए भाड़े पर शूटर का व्यवस्था किया गया. रानी कुमारी अपने चचेरे भाई गुड्डु सिंह के साथ बाइक से घटनास्थल पर गई तथा मृतक को व्हाट्सएप कॉल करके घटनास्थल पर अपने पास बुलाया. कथित प्रेमिका के बुलाए जाने के बाद होटल कारोबारी शिशु रंजन सिंह वहां पर पहुंचा था. इसी क्रम में घात लगाए शूटर ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
शूटर और चचेरे भाई की तलाश में छापेमारी जारीः गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रानी कुमारी ने अपने चचेरे भाई के साथ बूलेट बाइक से भागने के क्रम में मृतक का मोबाइल को धान के खेत में फेंक दिया गया था. रानी कुमारी ने स्वयं घटनास्थल दिखाया गया और उसकी निशादेही पर मृतक का मोबाइल जहां इनकी ओर फेंका गया था, बरामद कर लिया गया. घटना में संलिप्त गुड्डु सिंह और अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. फिलहाल दोनों फैला रहे हैं.

क्या था मामलाः गया जिले के शेरघाटी थाना अंतर्गत अफजलपुर-चांंपी रोड में बुढ़िया नदी में 500 मीटर आगे गोपालपुर के रहने वाले होटल कारोबारी शिशु रंजन सिंह उर्फ सुमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बुलेट पर सवार होकर आए अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था. दिनदहाड़े हुई हत्या की घटना के बाद शेरघाटी इलाके में सनसनी फैल गई थी तथा विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई थी. आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क जाम रखा था. किसी तरह जाम हटाने के बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर शेरघाटी थाना में कांड दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की थी.
एसएसपी ने किया था एसआईटी का गठनःघटना की गंभीरता को देखते हुए गया एसएसपी हरप्रीत कौर (Gaya SSP Harpreet Kaur) ने तुंरत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी में शेरघाटी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, डोभी थानाध्यक्ष अजय कुमार, तकनीकी शाखा के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, ददन प्रसाद एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था. एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी ने जांच शुरू की और लगातार कार्रवाई करते हुए सिर्फ 48 घंटे में कांड का पूरी तरह से खुलासा कर लिया.


पढ़ें:बक्सर में दुकान बंद कर घर लौट रहा था युवक, बदमाशों ने मारी गोली.. इलाज के दौरान मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details