गया:बिहार के गया जिले में एक ट्रक को पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ डोडा (Narcotics Doda) सहित पकड़ा है. तस्करों (Smugglers) ने ट्रक के डल्ले में खीरों के बीच डोडा को रखा था. हालांकि चालक व खलासी (Driver And Helper) दोनों मौके से फरार हो गए. पकड़े गए डोडा का अनुमानित मूल्य लाखो में आंकी जा रही है. जब्त किए डोडा के पैकेट को गाड़ी से उतारकर थाने में रखवा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-RJD में हो गया ऑल इज वेल! अनुशासित तरीके से कार्यकर्ताओं से मिल रहे जगदानंद
दरअसल, जिले के बाराचटटी थाना क्षेत्र के जीटी रोड 71 माइल से कुछ ही दूरी पर, दोवाट गांव में जंगल से एक ट्रक को पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ डोडा सहित पकड़ा है. डोडा को तस्करों ने ट्रक के डल्ले में खीरों के बीच रखा था. चालक व खलासी दोनों फरार हो चुके हैं.
बाराचट्टी थाना अध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि गुप्त सूचना के अधार पर लावारिस हालात में खड़े ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 109 पैकेट डोडा मिला, डोडा की कुल वजन 2260 किलोग्राम है. पकड़े गए ट्रक को थाना लाया गया है.
ये भी पढ़ें-पारखी नजर रखते हैं गया के यूसुफ, जंगलों में घूमकर अब तक 450 प्राकृतिक आकृतियों को दे चुके हैं पहचान
पुलिस इसकी पूरी जांच में लगी हुई है. बहरहाल पुलिस निरीक्षक रामलखन पंडित ने बताया कि पकड़े गए वाहन के चेचीस नंबर के आधार पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.