बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गया: राजू पासवान हत्याकांड और गैस पाइपलाइन उड़ाने वाले 2 नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे

गया के पुलिस ने 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ आमस थाना में कई मामले दर्ज हैं.

gaya
gaya

By

Published : Oct 12, 2020, 8:33 PM IST

गया(शेरघाटी):जिले के आमस थाना के चौकीदार रेगनिया निवासी राजू पासवान हत्याकांड, गैस पाइपलाइन उड़ाने और वाहन में आग लगाने वाले दो नक्सलियों को पुलिस ने शनिवार की देर रात गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए आमस थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि दोनों नक्सली नवादा के मुफस्सिल थाना के खूंटीका गांव निवासी विनोद पंडित और शारदा यादव हैं.

थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 2 दिन पहले नवादा पुलिस ने उनकी गिरफ्तार की. दोनों आमस थाना के राजू हत्याकांड और एक अन्य नक्सली घटना के नामजद अभियुक्त हैं. पूछताछ में उन्होंने नक्सली घटनाओं में शामिल होने की बात को स्वीकार किया है.

पूरा मामला
बता दें कि पिछले साल दीपावली की रात नक्सलियों ने राजू को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. दिवाली की रात हथियारबंद नक्सली ने चौकीदार को घर से अगवा कर घर से कुछ दूरी पर नहर के समीप गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया था. घटना के बाद आसपास के लोगों में भय का माहौल हो गया था और पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई थी. शारदा यादव के बारे में पुलिस अधिकारी आर पांडेय ने बताया कि उसने साल 2017 में महुआमा के समीप गैस पाइपलाइन बिछाने के काम में लगे कैंप पर हमला कर दिया था.

चुनाव के कारण छापेमारी तेज
विधानसभा चुनाव को देखते हुए नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान तेज हो गया है. इसी कड़ी में आए दिन नक्सलियों की गिरफ्तारी भी हो रही है. पुलिस ने वरीय अधिकारी के निर्देश पर सवेरा चक्र मंदार लुवा सलैया इमामगंज में सीआरपीएफ की टुकड़ी स्थापित कर नक्सलियों को कुचलने का प्रयास किया गया था. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में उस दौरान यू टू आगरा में स्थापित किया गया था ताकि आम जनता की रक्षा पुलिस समय से कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details