बिहार

bihar

ETV Bharat / city

135 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, लाखों रुपए बरामद - Police Arrested Five Smugglers in Gaya

गया में पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया (Police Arrested Five Smugglers in Gaya)है. जिनके पास से 135 ग्राम ब्राउन शुगर पुलिस ने बरामद किया है. ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

ब्राउन शुगर बरामद
ब्राउन शुगर बरामद

By

Published : May 22, 2022, 9:34 PM IST

गया:बिहार के गया में (Crime in Gaya) पुलिस ने ब्राउन शुगर बरामदकिया (Police Recovered Brown Sugar in Gaya) है. जिले के जीटी रोड संख्या-2 पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर एक स्कार्पियो से 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 135 ग्राम ब्राउन शुगर भी पुलिस ने बरामद किया है. ब्राउन शुगर तस्करी के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं. इस संबंध में सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने डोभी थाना क्षेत्र के जीटी रोड संख्या-2 पर कल्याणी पेट्रोल पंप के नजदीक जांच के लिए एक स्कोर्पियो वाहन को रोका.

ये भी पढ़ें-पटना के दानापुर में ब्राउन शुगर के साथ 6 गिरफ्तार, स्कूल और कॉलेजों के पास युवाओं को बनाता था शिकार

'वाहन पर 5 लोग सवार थे. पूछताछ के दौरान उनकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गई जिसके बाद वाहन की चेकिंग की गई. जांच के दौरान वाहन से 135 ग्राम ब्राउन शुगर, 5 मोबाइल, 2 लाख 19 हजार रुपये नकद और उनके साथ चल रहे एक टीवीएस मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त किया है. इस मामले में उक्त 5 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी लोग ड्रग्स के अवैध धंधे से जुड़े हैं. इनका अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है.'- राकेश कुमार, सिटी एसपी

ब्राउन शुगर बरामद:मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार होने वालों में झारखंड के हजारीबाग जिला के चौपारण निवासी बसंत कुमार, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के रानीपुए डेरा गांव निवासी सुनील यादव, चौपारण थाना के दइहर गांव निवासी प्रवेश कुमार दांगी, उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिला के जीपुर गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह यादव और उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिला के दिलदार नगर थाना क्षेत्र के अमनौरा गांव निवासी विकास बहादुर सिंह को शामिल है. सिटी एसपी ने कहा कि ये सभी लोग ड्रग्स के अवैध धंधे से जुड़े हैं जो झारखंड, बिहार और उत्तरप्रदेश राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी किया करते थे. जब्त किए गए ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 10 लाख रुपये से भी ज्यादा है. उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं-दिल्ली की नंबर प्लेट, झारखंड से सप्लाई, आखिर कहां होनी थी 30 लाख की अफीम की डिलीवरी?

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details