बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गया: युवकों ने मंत्री प्रेम कुमार के काफिले के सामने किया हंगामा - मंत्री प्रेम कुमार के काफिले के सामने हंगामा

कुछ दिन पहले औरंगाबाद के गोह में प्रेम कुमार का विरोध किया गया था. अब गया से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्रेम कुमार
प्रेम कुमार

By

Published : Sep 18, 2020, 1:34 PM IST

गया:बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार के विरोध का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार जिले के मंगलागौरी मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम शिरकत करने पहुंचे. कार्यक्रम से लौटते वक्त एक युवक मंत्री के काफिला के सामने आकर उनका विरोध करने लगा. तभी मंत्री के अंगरक्षकों ने युवक के साथ मारपीट कर उसे सड़क से हटाया.

इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि मंत्री प्रेम कुमार के काफिले के आगे एक युवक आता है और विरोध करने लगता है. इस दौरान काफिले में शामिल अंगरक्षक पहले उसे बहुत समझाते हैं. लेकिन युवक लगातार बोलते जा रहा है कि ‘गया विधायक प्रेम कुमार चोर' है. काफी समझाने के बाद जब युवक नहीं समझता है कि अंगरक्षक उसे दो-तीन तमाचा मारते और सड़क से हटाते हैं.

शराब पीकर हंगामा करने का आरोप
इस घटना को लेकर बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा मंगलागौरी मंदिर के कार्यक्रम से लौट रहे थे, इसी बीच सड़क पर एक युवक आकर हंगामा करने लगा. अंगरक्षकों ने बताया वो शराब पीकर हंगामा कर रहा है. आज उस युवक के बारे में पता किया गया तो उसका नाम सुबोध यादव है और वो फेसबुक पर खुद को लालू विचार मंच का सदस्य लिखे हुए हैं.

कांग्रेस ने बताया झूठा आरोप
वहीं कांग्रेस नेता विजय कुमार मिठू ने बताया कि वह कोई राजद का आदमी नहीं है. मंगलागौरी इलाके में पेयजल की समस्या है. इस समस्या को लेकर लोगों में आक्रोश है. उसी आक्रोश में एक युवक ने ऐसी हरकत की. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि विरोध का यह जरिया ठीक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details