गया:बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार के विरोध का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार जिले के मंगलागौरी मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम शिरकत करने पहुंचे. कार्यक्रम से लौटते वक्त एक युवक मंत्री के काफिला के सामने आकर उनका विरोध करने लगा. तभी मंत्री के अंगरक्षकों ने युवक के साथ मारपीट कर उसे सड़क से हटाया.
इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि मंत्री प्रेम कुमार के काफिले के आगे एक युवक आता है और विरोध करने लगता है. इस दौरान काफिले में शामिल अंगरक्षक पहले उसे बहुत समझाते हैं. लेकिन युवक लगातार बोलते जा रहा है कि ‘गया विधायक प्रेम कुमार चोर' है. काफी समझाने के बाद जब युवक नहीं समझता है कि अंगरक्षक उसे दो-तीन तमाचा मारते और सड़क से हटाते हैं.