कटिहार: रविवार को जिले के युवाओं ने नगर निगम के सिस्टम को आइना दिखाया. निगम के जरिए फॉगिंग नहीं करने से परेशान युवाओं ने निगम कार्यालय के पास फॉगिंग कर मच्छरों को भगाने का काम किया.
बता दें कि जिले में मच्छरों की फौज ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. मच्छरों के आतंक के कारण क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया जैसे रोगों का प्रकोप फैल रहा है. यहां नगर निगम के जरिए फॉगिंग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं करा रहा है. इस कारण लोग चंदे की मदद से फॉगिंग मशीन खरीदकर गली-गली में फॉगिंग कर रहे हैं.
नगर निगम कार्यालय के पास फॉगिंग करते स्थानीय लोग नगर निगम के पास की फॉगिंग
रविवार को जिले के युवाओं ने नगर निगम को मुंह चिढ़ाते हुए निगम के कार्यालय के बाहर फॉगिंग की. युवकों ने बताया कि शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा है. चौतरफा गंदगी फैली है. लेकिन नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने बताया कि नगर निगम की ओर से फॉगिंग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. इस कारण हम लोग चंदे की मदद से फॉगिंग मशीन खरीदकर गली-गली में फॉगिंग कर रहे हैं
युवाओं ने नगर निगम कार्यालय के पास फॉगिंग कर भगाए मच्छर गुलछर्रे उड़ा रहे अधिकारी
स्थानीय समरेन्द्र कुणाल ने बताया कि नगर निगम शहर के लोगों से सफाई के नाम पर लाखों रूपये वसूल करता है. नगर निगम के पास फॉगिंग मशीन भी हैं लेकिन बाबुओं की उदासीनता की वजह से ना तो फॉगिंग मशीन का उपयोग होता हैं, ना ही छिड़काव कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाता है. अधिकारी जबरन टैक्स वसूल कर गुलछर्रे उड़ा रहे हैं. और तो और नगर निगम के मेयर और स्थानीय बीजेपी विधायक इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.