गया: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पहले से जारी लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ा दी गई है. अब ये लॉक डाउन 2.0 ,3 मई तक बरकरार रहेगा. लेकिन, इसके बाद भी लोग कोरोना वायरस की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक की सरवां बाजार शाखा में खाताधारकों की भारी भीड़ जुट रही है. इस भीड़ में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं.
गया: लोग अब भी नहीं समझ रहे Lockdown की गंभीरता. बैंकों-बाजारों में नहीं है सोशल डिस्टेंसिंग - Barachatti Police
स्थानीय लोगों ने बताया कि सरवां बैंक के बाराचट्टी पुलिस के रहते हुए भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन सख्ती से किया जाए.
बैंकों में उमड़ रही खाताधारकों की भीड़
सरकार की लाभकारी योजनाओं से पैसा निकासी के लिए बैंकों में इस कदर भीड़ उमड़ रही है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं. खाताधारियों में राशि निकालने की होड़ लगी हैं. कोई गैस की राशि निकालने के लिए खड़ा है तो कोई जन धन खाते से रुपये निकालने को लेकर भीड़ में शामिल हैं. लोग घंटों भीड़ का हिस्सा बनकर राशि निकालने के लिए शोर मचाते नजर आ रहे है. पीएनबी सरवां शाखा के मैनेजर के समझाने के बावजूद भी खाताधारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे. ये लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
बैंकों के अलावा बाजारों में भी लॉक डाउन का हो रहा उल्लंघन
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सरवां बैंक के बाराचट्टी पुलिस के रहते हुए भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन सख्ती से किया जाए. बैंकों के अलावा बाराचट्टी के विभिन्न बाजारों में कई बाइक चालक लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे. जिले के कई इलाके में अब भी लोग लॉक डाउन की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं.