गया: बिहार के गया जिले में बिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. जिले के तीन प्रखंड मोहड़ा, नीमचकबथानी और अतरी में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. इन प्रखण्डों के लाल इलाका यानी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों (Naxal Effected Areas in Gaya) में भी जमकर वोटिंग हुई. मतदाता लोकतंत्र में विश्वास करके तल्ख धूप में भी घण्टों खड़े होकर मतदान किए.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर की इस वृद्ध मतदाता से सीखिए.. 100 साल की उम्र में किया मतदान
दरअसल, तीसरे चरण के मतदान के लिए अहले सुबह से मतदाता मतदान केंद्र पहुंचते रहे. जिले के अतरी प्रखण्ड का सोहड़ा पंचायत का मौलानगर गांव में वोट देने के इंतजार में बूथ पर महिलाओं ने घर से हाथ वाला पंखा भी लेकर आई.
महिला मतदाताओं ने बताया कि इस बार चुनावी प्रक्रिया काफी धीरे चल रही है. हमलोग तीन घण्टे से लाइन में खड़े हैं और गर्मी से बचाव के लिए घर से हाथ पंखा लेकर आए हैं.
ये भी पढ़ें-पतरघट प्रखंड के 11 पंचायतों में वोटिंग, बॉयोमेट्रिक डिवाइस में गड़बड़ी के कारण देर से शुरू हुआ मतदान
गौरतलब है कि गया जिले के अतरी, नीमचक बथानी और मोहरा प्रखंड के कुल 25 पंचायतों में 2,612 प्रत्याशियों खड़े हैं. इन प्रखंड में 360 मतदान के लिए बूथ बनाए गए. तीनों प्रखंडों में 1 लाख 92 हजार 591 मतदाता ने प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में लॉक कर दी है.