बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शेरघाटी में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले हथियार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली - Naxalites hidden weapons recovered

पुलिस ने एसएसबी की मदद से बरदाग इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस को सर्च ऑपरेशन के दौरान एक घर में छुपाकर रखे हुए 2 केन बम, एक पिस्टल, भारी मात्रा में डेटोनेटर और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

नक्सलियों के छुपाए हथियार बरामद

By

Published : Oct 14, 2019, 11:03 AM IST

गया:एसएसबी और जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहनपुर के बरदाग इलाके में छापेमारी कर नक्सलियों के जरिए भारी मात्रा में छुपाए गए हथियार बरामद किए हैं. पुलिस इसको बड़ी कामयाबी मान रही है.

बरामद केन बम

सर्च ऑपरेशन में हथियार बरामद
जिले की पुलिस को मोहनपुर थाना क्षेत्र के बरदाग में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के जरिए हथियार छुपाए जाने की सूचना मिली थी. गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसएसबी की मदद से बरदाग इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस को सर्च ऑपरेशन के दौरान एक घर में छुपाकर रखे हुए 2 केन बम, एक पिस्टल, भारी मात्रा में डेटोनेटर और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

जानकारी देते संवाददाता

बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे नक्सली
जानकारी के अनुसार नक्सली इन हथियारों के जरिए किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और एसएसबी के जवानों के जरिए संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाकर हथियारों की बरामदगी की गई है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी नक्सली की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

बरामद डेटोनेटर और कारतूस

ABOUT THE AUTHOR

...view details