गया: बिहार के गया जिले के अति नक्सल प्रभावित इमामगंज क्षेत्र (Highly Naxal Effected Imamganj Area) में भाकपा माओवादीनक्सली संगठन (CPI Maoist Naxali Organization) ने अपने स्थापना दिवस मनाए जाने को लेकर क्षेत्र में पोस्टर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया है. यह पोस्टर लुटुआ थाना मोड़ के पास, भलुहार, परसाचुआं एवं दर्जनों स्थानों पर लगाया गया है. पोस्टर में हरे एवं काले रंग से साफ-साफ अक्षरों में लिखा हुआ है कि भाकपा माओवादी संगठन के संस्थापक नेता व शिक्षक काॅमरेड चारु मजुमदार व कन्हाई चटर्जी अमर रहें.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद: पुलिस टीम पर गोली चलाने वाला नक्सली गिरफ्तार, 2 साल से पुलिस कर रही थी तलाश
जारी पोस्टर में भाकपा माओवादी संगठन की ओर से भाकपा माओवादी की 17 वीं वषर्गांठ 21 सितम्बर से 27 सितम्बर तक एक सप्ताह राजनीतिक जोश, खरोश व क्रान्तिकारी जज्बों के साथ मनाए जाने का आह्वान किया गया है.
बता दें कि पोस्टर मे साम्राजवाद, सामंतवाद व दलाल नौकरशाह, पूंजीवाद को क्रान्ति की लाल आग में जलाने की शपथ लेने, पीएलजीए व संयुक्त मोर्चा को मजबूत करने, विशाल जन आधार क्षेत्र का निमार्ण करने का आह्वान किया गया है.
ये भी पढ़ें-गया: नक्सलियों के नाम पर डराने धमकाने वाला मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार