गया: बिहार के गया जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. जिले में 8 अक्टूबर को तीन प्रखण्डों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. नक्सल प्रभावित तीनों प्रखण्ड (Naxal Effected Three Blocks in Gaya) में 65 फीसदी मतदान हुआ. अन्य चरणों के लिए अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया जारी है. लाल आतंक के गढ़ में भी लोग बढ़ चढ़कर पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में हिस्सा ले रहे हैं. कल तक जो लोग शहर से गांव नहीं जाते थे वो आज नक्सली क्षेत्र में जाकर चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में देर शाम तक हुई वोटिंग, बिजली जलाकर हुआ मतदान
दरअसल, गया जिले के 13 प्रखण्ड आज भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. इन क्षेत्रों में चुनाव का दिन काला दिवस होता था. आम आदमी से लेकर प्रशासन तक को चुनौती का सामान करना पड़ता था. एक दशक से इन नक्सल क्षेत्रों में बयार बदली है. आम चुनाव से लेकर पंचायत चुनाव तक में सभी वर्गों की भागीदारी हो रही है. इन दिनों पंचायत चुनाव इसका जीत जागता उदाहरण है.
गया जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बांकेबाजार प्रखण्ड में नामांकन प्रक्रिया चल रही है. बांकेबाजार प्रखण्ड कार्यालय के रास्ते में एक उत्सव जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. सुरक्षा के नाम पर चार, पांच होमगार्ड के जवान हैं. उन्हीं के भरोसे प्रत्याशी अपने समर्थकों के सथा उत्सवी माहौल में नामांकन कर रहे हैं. जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बांकेबाजार प्रखण्ड के बिहार गाईंन पंचायत से मुखिया पद के लिए पेशे से पत्रकार किशोर कुमार ने नामांकन किया.
ये भी पढ़ें-थाना वापस लौटेंगे पंचायत चुनाव में लगे पुलिसकर्मी, दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस मुख्यालय का निर्देश