गया:जिला के नक्सल प्रभावित लुटुआ पंचायत के महावीरगंज गांव में नल-जल योजना के काम में लगे ट्रैक्टर और सोनदाहा-चपरवार-डुमरी सड़क निर्माण में लगी रोड रोलर वाहन को चपरवार गांव के पास नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. इस घटना को लेवी भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के हथियारबंद दस्ते ने गुरुवार की देर रात को अंजाम दिया.
इलाके में दहशत
नक्सलियों ने वाहन में आग लगाने के बाद रोड रोलर के ड्राइवर और सड़क निर्माण में जुटे मजदूरों को कुछ दूर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. घटना के बाद पूरे सोनदाहा इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीण कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. नक्सलियों ने लेवी का डिमांड किया था. लेवी नहीं मिलने पर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया.