बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोले सांसद चिराग पासवान- 'सीएम नीतीश के इशारे पर मुकेश सहनी को बनाया गया बलि का बकरा' - ईटीवी न्यूज

लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमेशा हमलावर (MP Chirag Paswan attacked CM Nitish Kumar) रहते हैं. अब उन्होंने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा. चिराग पासवान ने यहां तक आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के इशारे पर ही मुकेश सहनी को बलि का बकरा बनाया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान
लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान

By

Published : Mar 28, 2022, 3:39 PM IST

गया: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की नीतीश कैबिनेट से विदाई (Removal of Mukesh Sahni from Nitish cabinet) के मुद्दे पर बिहार की राजनीति लगातार गरमाती जा रही है. सहनी को बिहार कैबिनेट से निकालने को लेकर अब लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधा. उन्होंने सीधे आरोप लगाया कि सीएम नीतीश कुमार के इशारे पर ही मुकेश सहनी को बलि का बकरा बनाया गया. यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार को जनता ने नकार दिया था. वे किसी की दया से सीएम बने हैं.

सीएम ने शह देकर बाद में मात दी: मुकेश सहनी के मामले में चिराग पासवान ने कहा कि यह उनकी पार्टी और गंठबंधन का आंतरिक मामला है लेकिन जिस तरीके से मुख्यमंत्री द्वारा उनको शह देकर बाद में मात दिया गया, यह अपने आप में दिखाता है कि मुख्यमंत्री की पुरानी रणनीति का हिस्सा रहा है. वे लोगों का बलि का बकरा बनाते हैं. पहले तो वे उनको चढ़ाते रहे और बाद में पीछे से खंजर भोंकने का काम किया. पार्टियों को तोड़ना-तोड़वाना, यह सब पहले से करते आ रहे हैं. हालांंकि इस तरह के तीखे कटाक्ष के बीच चिराग पासवान ने इसे गठबंधन का अंदरूनी मामला भी बताया.

ये भी पढ़ें: खेल खत्म! पहले तीनों विधायकों ने छोड़ा मुकेश सहनी का साथ, अब मंत्री की कुर्सी से भी धोना पड़ा हाथ

किसी की कृपा से सीएम बने हैं नीतीश कुमार: चिराग पासवान ने कहा कि जो भी व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए राजनीति करेगा, उसकी नैया डूबेगी. जो बिहार और बिहारियों की चिंता करेंगे, उनकी नैया पार लगेगी. जनता नैया पार लगाती है. नेता, सांसद, विधायक या मुख्यमंत्री नहीं. मुख्यमंत्री को तो जनता ने नकार ही दिया था. उनको तीसरे नंबर की पार्टी बना दिया. आधे से ज्यादा उनके प्रत्याशी चुनाव हार गये. आज किसी की दया और कृपा से मुख्यमंत्री बने हैं.

लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान

ये भी पढ़ें:बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने की मांग, 'मुकेश सहनी के विभाग की हो जांच'

राष्ट्रीय डाक मजदूर संघ द्वारा आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान गया पहुंचे थे. यहां उन्होंने डाक संघ द्वारा आयोजित 'बुढ़ापे की लाठी' सेमिनार का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ अधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए.

सांसद चिराग पासवान ने कहा कि डाक मजदूरों की मांग जायज है. नई पेंशन नीति के तहत डाक मजदूरों को आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब विधायक और सांसद को पेंशन मिल सकता है तो भला डाक कर्मचारियों के पेंशन में कटौती क्यों की गई ? उन्होंने केंद्र सरकार से डाक कर्मचारियों की मांगों को अविलंब पूरा करने की मांग की. साथ ही कहा कि वाले समय में अगर लोजपा की सरकार बनती है तो वे डाक कर्मचारियों की मांगों को पूरा करेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details