गया: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की नीतीश कैबिनेट से विदाई (Removal of Mukesh Sahni from Nitish cabinet) के मुद्दे पर बिहार की राजनीति लगातार गरमाती जा रही है. सहनी को बिहार कैबिनेट से निकालने को लेकर अब लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधा. उन्होंने सीधे आरोप लगाया कि सीएम नीतीश कुमार के इशारे पर ही मुकेश सहनी को बलि का बकरा बनाया गया. यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार को जनता ने नकार दिया था. वे किसी की दया से सीएम बने हैं.
सीएम ने शह देकर बाद में मात दी: मुकेश सहनी के मामले में चिराग पासवान ने कहा कि यह उनकी पार्टी और गंठबंधन का आंतरिक मामला है लेकिन जिस तरीके से मुख्यमंत्री द्वारा उनको शह देकर बाद में मात दिया गया, यह अपने आप में दिखाता है कि मुख्यमंत्री की पुरानी रणनीति का हिस्सा रहा है. वे लोगों का बलि का बकरा बनाते हैं. पहले तो वे उनको चढ़ाते रहे और बाद में पीछे से खंजर भोंकने का काम किया. पार्टियों को तोड़ना-तोड़वाना, यह सब पहले से करते आ रहे हैं. हालांंकि इस तरह के तीखे कटाक्ष के बीच चिराग पासवान ने इसे गठबंधन का अंदरूनी मामला भी बताया.
ये भी पढ़ें: खेल खत्म! पहले तीनों विधायकों ने छोड़ा मुकेश सहनी का साथ, अब मंत्री की कुर्सी से भी धोना पड़ा हाथ
किसी की कृपा से सीएम बने हैं नीतीश कुमार: चिराग पासवान ने कहा कि जो भी व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए राजनीति करेगा, उसकी नैया डूबेगी. जो बिहार और बिहारियों की चिंता करेंगे, उनकी नैया पार लगेगी. जनता नैया पार लगाती है. नेता, सांसद, विधायक या मुख्यमंत्री नहीं. मुख्यमंत्री को तो जनता ने नकार ही दिया था. उनको तीसरे नंबर की पार्टी बना दिया. आधे से ज्यादा उनके प्रत्याशी चुनाव हार गये. आज किसी की दया और कृपा से मुख्यमंत्री बने हैं.