गया: बिहार के गया जिला में नक्सलियों(Naxalites) के नाम पर लेवी (Levy) मांगने व धमकाने के मामले में एक मोस्ट वांटेड अपराधी (Wanted Criminal) को एसएसबी (SSB) और पुलिस की टीम ने मिलकर गिरफ्तार कर लिया है. मोहनपुर थाने (Mohanpur Police Station) में आर्म्स एक्ट (Arms Act) सहित कई मामलों में गिरफ्तार अपराधी नामजद है. पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद सुदामा यादव को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-जमुई से एक नक्सली गिरफ्तार, चोरमारा की पहाड़ी पर मना रहे थे शहीद सप्ताह
दरअसल, गुरुवार को बाराचट्टी पुलिस और एसएसबी 29 वी वाहिनी बिबिपेसरा की टीम ने डंगरा मोड़ के पास से, सुदामा यादव नामक मोस्ट वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सुदामा यादव मोहनपुर थाना क्षेत्र के पथरा गांव के रहने वाला है. यह मोहनपुर थाने में आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में नामजद है. पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद सुदामा यादव को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-...तो महिला शराब तस्कर की गिरफ्तारी ने बढ़ा दी नीतीश कुमार की पुलिस की टेंशन
गया जिले बाराचट्टी थाना अंतर्गत 29 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) बीबीपेसरा व बाराचट्टी पुलिस के संयुक्त अभियान में अपराधी सुदामा यादव को पकड़ा गया है. एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी की अपराधी सुदामा यादव एनएच-2 के, रास्ते कहीं जाने वाला है. इस पर एसएसबी एवं बाराचट्टी पुलिस की एक टीम बनाई गई जिसका नेतृत्व एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट रामवीर कुमार के द्वारा किया गया.