बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार: रोता रहा, चिल्लाता रहा, बेरहम भीड़ ने रात के अंधेरे में चोर समझकर मार डाला - डोभी थाना

गया जिले में एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को कई लोग मिलकर बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. वीडियो में मृतक बार-बार आग्रह कर रहा है कि छोड़ दीजिए लेकिन भीड़ ने इतनी बेरहमी से मारा की उस व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस इस मामले में 3 लोग को गिरफ्तार किया है.

youth beaten to death
youth beaten to death

By

Published : Feb 12, 2021, 7:37 AM IST

Updated : Feb 12, 2021, 12:36 PM IST

गया: बिहार के गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र में चोरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने चोर समझ कर एक अर्द्धविक्षिप्त युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार तड़के तीन बजे केशापी गांव में हुई. मृतक की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथपुर गांव के महेंद्र पासवान के 19 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है.

पिटाई का वीडियो वायरल
लाठी डंडे से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 9 फरवरी के रात की है, जहां एक युवक को चोर समझ कर पकड़ा जाता है और उसे एक पेड़ से बांधकर जमकर लाठी डंडे से पिटाई कर देता है. वीडियो में युवक गुहार लगाते रहता है, चिल्लाते रहता है कि मुझे छोड़ दिया जाए, लेकिन लोगों को दया नहीं आती है और लगातार युवक को लाठी-डंडे से पिटाई करते रहते हैं, लेकिन उसे कोई बचाने नहीं आता है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-वीडियो वायरल: मोतिहारी में भरी पंचायत में महिला की बाल खींचकर पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग

तीन आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि यह घटना डोभी थाना क्षेत्र के केशापी गांव का है. जानकारी के अनुसार, चोर समझ कर लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की स्थिति चिंताजनक होने के कारण इसकी सूचना डोभी थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया. इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

डोभी थाना

नोट-ईटीवी भारतवायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

Last Updated : Feb 12, 2021, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details