बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शराबबंदी पर HAM के बदले सुर.. मंत्री संतोष सुमन ने तारीफ में बांधे पुल - Baba Dashrath Manjhi

सत्ता में आने से पहले जीतन राम मांझी ने liquor ban को लेकर कानून संशोधन की बात करते थोड़ी-थोड़ी पिया करो वाला बयान दिया था. अब उनके पुत्र और सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने शराबबंदी के फैसले की तारीफ की है. बाबा दशरथ मांझी की पुण्यतिथि पर शराब की बुराईयां गिनाते हुए कहा कि यह कानून आम लोगों के हित में है. पढ़ें पूरी खबर.

शराबबंदी पर हम के बदला सुर
शराबबंदी पर हम के बदला सुर

By

Published : Aug 18, 2022, 8:25 AM IST

Updated : Aug 18, 2022, 8:47 AM IST

गया: बिहार के गया में बाबा दशरथ मांझीकी पुण्यतिथि के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें बतौर मुख्य अतिथि सरकार के मंत्री और हम संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के पुत्र मंत्री संतोष कुमार सुमन शामिल हुए. कभी एनडीए सरकार में मंत्री रहे संतोष कुमार सुमन अब महागठबंधन सरकार में शामिल हैं. सत्ता का पाला बदलते ही मंत्री संतोष कुमार सुमन के सुर भी बदलने लगे हैं. जीतनराम मांझी के थोड़ी-थोड़ी पिया करो वाले बयान पर उनके मंत्री पुत्र ने कहा कि यह बुराई है, यह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार जनविरोधी, GST के फैसले पर करे पुनर्विचार: जीतनराम मांझी

शराबबंदी पर हम के बदला सुर

पिता की राय व्यक्तिगतः गया में बाबा दशरथ मांझी (Baba Dashrath Manjhi) की पुण्यतिथि के मौके पर कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री संतोष कुमार सुमन ने शराबबंदी (liquor ban) को सही ठहराते हुए इसकी बुराइयां गिनाई. उनके पिता जीतन राम मांझी थोड़ी-थोड़ी पिया करो की बात कहते हुए कानून में संशोधन की बात कहते रहे हैं. इस सवाल के जवाब में संतोष कुमार सुमन ने अपने सुर पूरी तरह से बदल दिए है. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि यह उनकी (जीतन राम मांझी) व्यक्तिगत राय हो सकती है, लेकिन वे शराब को सही नहीं मानते हैं. शराब पीने वाला आगे नहीं बढ़ सकता है. हमारा वंचित समाज है और हम समझते हैं कि इस बुराई से दूर रहें और अच्छे-अच्छे पदों पर जाएं. ऐसे लोगों के नाम भी गिनाए जो शराब से दूर रहकर विभिन्न पदों, सरकारी नौकरियों में कार्यरत हैं.

दशरथ मांझी हैं प्रेरणा स्रोतः मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि आज बाबा दशरथ मांझी की पुण्यतिथि है. बाबा ने वह काम कर दिखाया, जो असंभव था. उनकी प्रेरणा यह बताती है कि कोई भी काम असंभव नहीं होता है. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि बाबा हमारे लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत हैं. बाबा दशरथ मांझी की पुण्यतिथि पर उन्होंने लोगों से शराब छोड़ने की अपील की.

''बाबा दशरथ मांझी ने वह काम कर दिखाया, जो असंभव था. बाबा के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए. शराब गरीबों के लिए और भी बुरी है. इससे दूर ही रहना चाहिए. यह मेरे विचार हैं''- संतोष कुमार सुमन, मंत्री बिहार सरकार

ये भी पढ़ेंः साइबर ठगों के निशाने पर मंत्री संतोष सुमन, फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांग रहे हैं पैसे

Last Updated : Aug 18, 2022, 8:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details