गया: बिहार के गया में बाबा दशरथ मांझीकी पुण्यतिथि के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें बतौर मुख्य अतिथि सरकार के मंत्री और हम संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के पुत्र मंत्री संतोष कुमार सुमन शामिल हुए. कभी एनडीए सरकार में मंत्री रहे संतोष कुमार सुमन अब महागठबंधन सरकार में शामिल हैं. सत्ता का पाला बदलते ही मंत्री संतोष कुमार सुमन के सुर भी बदलने लगे हैं. जीतनराम मांझी के थोड़ी-थोड़ी पिया करो वाले बयान पर उनके मंत्री पुत्र ने कहा कि यह बुराई है, यह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार जनविरोधी, GST के फैसले पर करे पुनर्विचार: जीतनराम मांझी
पिता की राय व्यक्तिगतः गया में बाबा दशरथ मांझी (Baba Dashrath Manjhi) की पुण्यतिथि के मौके पर कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री संतोष कुमार सुमन ने शराबबंदी (liquor ban) को सही ठहराते हुए इसकी बुराइयां गिनाई. उनके पिता जीतन राम मांझी थोड़ी-थोड़ी पिया करो की बात कहते हुए कानून में संशोधन की बात कहते रहे हैं. इस सवाल के जवाब में संतोष कुमार सुमन ने अपने सुर पूरी तरह से बदल दिए है. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि यह उनकी (जीतन राम मांझी) व्यक्तिगत राय हो सकती है, लेकिन वे शराब को सही नहीं मानते हैं. शराब पीने वाला आगे नहीं बढ़ सकता है. हमारा वंचित समाज है और हम समझते हैं कि इस बुराई से दूर रहें और अच्छे-अच्छे पदों पर जाएं. ऐसे लोगों के नाम भी गिनाए जो शराब से दूर रहकर विभिन्न पदों, सरकारी नौकरियों में कार्यरत हैं.