गया: आंतकवादी गतिविधियों में शामिल आरोपी मोहम्मद राजू ने आखिरकार सीजेएम अंजू सिंह की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारागार भेज दिया गया. मोहम्मद राजू पर आतंकवादियों को प्रोत्साहित करने का आरोप है.
गया एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि आंतकवादी गतिविधियों में संलिप्त मो. राजू ने आत्मसमपर्ण किया. सिविल लाइंस थाना में मामला दर्ज था. दो लोगों को पहले ही पकड़ा गया था, जबकि राजू फरार हो गया था. ये तीनों, आंतकवादी गतिविधियों में संलिप्त थे. आतंकवादियों को प्रोत्साहित कर रहे थे और हथियारों को एकत्र कर रहे थे. गया से पत्थरबाजों को पैसा भेजने वाले मामले पर सघन अनुसंधान किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, मो. राजू के खाते से कश्मीर के पत्थरबाजों को रुपये भेजे जाते थे. तीनों के संबंध कश्मीर के आतंकी संगठन से था. इनके तार अफगानिस्तान के आतंकी संगठन से भी जुड़ने के साक्ष्य मिले थे, जिसकी जांच खुफिया एजेंसियां कर रही हैं.
आंतकवादी गतिविधियों में शामिल 10 फरवरी 2018 को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. तीसरा आरोपित मो. राजू फरार हो गया था. आत्मसमर्पण करने वाले राजू समेत तीनों की तस्वीरें उत्तरप्रदेश एसटीएफ ने गया पुलिस को दी थी. इसी आधार पर अनवर और फिर मो. शमी को पकड़ा गया था. इससे पहले भी सिविल लाइंस थाना के राजेंद्र आश्रम से आतंकी तौसीफ को गया पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह गुजरात के अहमदाबाद में सीरियल बम ब्लास्ट का मुख्य अभियुक्त था.