गया: जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के अलीगंज रोड नंबर-26 में एक आईआईटीयन की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने मृतक के मौसा और उसके बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
गया: आईआईटीयन की संदिग्ध हालत में छत से गिरकर मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - भाई को छत से फेंक दिया
मृतक के भाई ने मृतक के मौसा और उसके बेटे पर आरोप लगाता हुए बताया कि शुक्रवार सुबह उसके मौसा भाई को दूसरे मकान की छत पर ले गए थे. आरोप है कि वहां मारपीट के बाद भाई को छत से फेंक दिया.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के भाई शेरजुल आजाद ने बताया कि भाई आरिफ आजाद (36) झारखंड के जमशेदपुर टाटा के पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्राध्यापक थे. मृतक के भाई ने बताया कि वह चार दिन पहले ही अपने ननिहाल आए थे. चार अक्टूबर दोनों को अपने घर पटना लौटना था. मृतक के भाई ने मृतक के मौसा और उसके बेटे पर आरोप लगाता हुए बताया कि शुक्रवार सुबह उसके मौसा भाई को दूसरे मकान की छत पर ले गए थे. आरोप है कि वहां मारपीट के बाद भाई को छत से फेंक दिया. उसने बताया कि भाभी कुछ गिरने की आवाज सुन घर से बाहर निकली, तो पति को सड़क पर गिरा देखा. उनके शरीर से खून बह रहा था. घायल को इलाके के लोगों की मदद से पास के अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने उच्चस्तरीय जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. चंदौती थानाध्यक्ष रामाकांत तिवारी ने बताया कि अलीगंज की रोड संख्या 26 में एक व्यक्ति की छत से गिरने से मौत हो गई है. पत्नी ने रिश्तेदारों पर पति की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस छानबीन कर रही है.