बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गया में रेल ट्रैक के किनारे मिली प्रेमी युगल की लाश, हॉरर किलिंग की आशंका - गया में प्रेमी युगल की हत्या

गया में हॉरर किलिंग वारदात की आशंका जताई जा रही है. प्रेमी युगल को पंचायत लगा कर हिदायत दी गई थी कि एक-दूसरे से ना मिले, लेकिन फिर भी प्रेमी युगल फरार हो गए थे. जिनकी अब लाश मिली है. दोनों की हत्या कर शव को रेल ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया था. प्रेमी युगल की पहचान विक्रम चौधरी और दीपा कुमारी के रूप में हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

गया में हॉरर किलिंग
गया में हॉरर किलिंग

By

Published : Aug 31, 2022, 9:54 PM IST

पटना:बिहार के गया में प्रेमी युगल की हत्या कर देने का मामला सामने (Love Couple Murdered In Gaya) आया है. नृशंस तरीके से युवक-युवती की हत्या कर दी गई. दोनों का शव बुधवार को चाकन्द रेलवे ट्रैक से 500 मीटर की दूरी से बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों की हत्या की पुष्टि की है. आशंका है कि दोनों की हत्या हॉरर किलिंग (Horror Killings In Gaya) में की गई है. जानकारी के अनुसार गया जिले के चाकन्द थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रेमी युगल विक्रम चौधरी और दीपा कुमारी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. हालांकि दोनों के परिजन प्रेम प्रसंग का विरोध कर रहे थे, इसे लेकर पंचायत भी बैठी थी. पंचायत द्वारा कहा गया था कि दोनों एक -दूसरे से नहीं मिलें.

ये भी पढ़ें-भोजपुर हॉरर किलिंग: सुहागरात के दिन प्रेमी के साथ भागी तो भाई ने बहन को मार डाला

गया में हॉरर किलिंग :मिली जानकारी के अनुसारइसके बावजूद पंचायत के फैसले को दरकिनार करते हुए दोनों प्रेमी युगल फरार हो गए. मंगलवार की रात्रि से दोनों गायब थे, इस बीच बुधवार को दोनों का शव बेलागंज थाना अंतर्गत चाकन्द स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक के किनारे से मिला. मृत प्रेमी युगल की पहचान चाकन्द थाना क्षेत्र के उत्तरौध गांव के विक्रम चौधरी पिता मुकेश चौधरी और दीपा कुमारी पिता लखन माझी के रूप में की गई है. पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. सूत्रों के अनुसार परिजनों ने ही प्रेमी युगल की हत्या की वारदात को अंजाम दिए होगा.

रेलवे ट्रैक पर मिली लाश :रेलवे ट्रैक के किनारे बुधवार को युवक-युवती का शव देखने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना बेलागंज थाना की पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची किंतु दोनों शवों की शिनाख्त करने में घंटों परेशान रही. हालांकि बाद में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह मृत प्रेमी युगल की पहचान कर ली. वहीं दो शवों के मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई दोनों प्रेमी युगल का शव . क्षत-विक्षत अवस्था में मिले हैं. हत्या की घटना करने वाले अपराधियों ने दोनों की आंखों को भी फोड़ने की कोशिश की थी. शव की स्थिति देखकर लोग कांप जा रहे थे. इस तरह की घटना को लेकर इलाके के लोगों में दहशत का भी माहौल देखा गया. इधर, बेलागंज पुलिस का कहना है कि- 'दोनों प्रेमी युगल की हत्या की गई है. दोनों की उम्र करीब 18 से 20 साल के बीच की बताई जा रही है.'

गया में प्रेमी युगल की हत्या :प्रेमी युगल की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया था. यह स्पष्ट है कि दोनों की हत्या की गई है, लेकिन हत्या कैसे और किसने की है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. हॉरर किलिंग की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. इस पर भी पुलिस की छानबीन चल रही है. डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की छानबीन हो रही है. विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस की जांच जारी है. पुलिस के अनुसार प्रेमी युगल की हत्या करने वाले अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

'प्रेमी युगल की पहचान विक्रम चौधरी और दीपा कुमारी के रूप में हुई है. दोनों चाकन्द थाना क्षेत्र के उतरौध गांव के रहने वाले थे.'- प्रशांत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बेलागंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details