गया: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (Lok Janshakti Party RamVilas) 'बिहार बचाओ संविधान बचाओ' यात्रा (Bihar Bachao Sanvidhaan Bachao Yatra) की शुरुआत 12 अप्रैल को भगवान बुद्ध की धरती बोधगया से करने जा रही है. प्रदेश के अन्य महापुरुषों की धरती से भी इस तरह की यात्रा की शुरुआत कल ही (मंगलवार) की जाएगी. इसके लिए एलजेपीआर की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार ने गया में प्रेस वार्ता कर यात्री की तैयारी के बारे में जानकारी दी.
पढ़ें-'पुष्पा' स्टाइल में चिराग ने दी CM नीतीश को चुनौती, कहा- 'ना मैं झुकूंगा, ना ही टूटूंगा'
डॉ भीमराव की जयंती पर होगा बड़ा आयोजनः पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार (LJP R Leader Former MP Dr Arun Kumar ) ने बताया कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह पटना में आयोजित की जाएगी. इस दौरान बिहार को नया विकल्प देने की लिए पार्टी संकल्प लेगी. पूर्व सांसद ने बताया कि बिहार में सरकार की ओर से संवैधानिक ढांचा ध्वस्त किया जा रहा है. जिस तरह से स्पीकर से सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने दुर्व्यवहार किया, उससे साबित हो रहा है कि सरकार संवैधानिक पदों और उनकी मर्यादा को खत्म करना चाहती है.