गया: लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार से रियायत मिलने के बाद भवन निर्माण की शुरुआत हो गई है. आर्थिक तंगी से गुजर रहे मजदूरों को काम मिलना भी शुरू हो गया. लेकिन काम के शुरुआत में ही जिले के टिकारी थाना क्षेत्र में काम कर रहे मजदूर की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई है. इसके बाद परिजनों में मातम का माहौल छा गया है.
गया: हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत - गया लॉकडाउन
गया के टिकारी में एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई है. मजदूर भवन निर्माण का काम कर रहा था. तभी हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई.
मजदूर की पहचान टिकारी थाना के रकसिया ग्राम के रहने वाले 35 वर्षीय मजदूर सर्वेश यादव के रूप में की गई है. सर्वेश के साथ ही काम करने वाले अन्य मजदूरों ने बताया कि सर्वेश रॉड लेकर आ रहा था. उठाने के क्रम में रॉड का सम्पर्क मकान के पास से गुजरा और हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गिर पड़ा. उन्होंने बताया कि करंट लगने के बाद तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया. टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि पुलिस शव के अत्यंत परीक्षण के लिए गया भेजी है. मृतक के परिजन द्वारा मजदूरी करते वक्त करंट की चपेट में आने से मौत हो जाने की शिकायत की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.