बिहार

bihar

By

Published : Sep 19, 2019, 1:50 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 6:18 PM IST

ETV Bharat / city

पितृपक्ष 2019: कृतिका श्राद्ध शुरू, पिंडदानियों को आज बेल खाने से लगता है कलंक

अश्विन हिन्दू धर्म का सप्तम महिना है. अश्विन नक्षत्रयुक्त पूर्णिमा होने के कारण, इसका नाम अश्विन पड़ा (अश्विनीनक्षत्रयुक्ता पौर्णमासी यत्र मासे सः) आश्विन मास का संबंध अश्विनौ से है. जो सूर्य के दो पुत्र हैं और देवताओं के चिकित्सक हैं.

पितृपक्ष 2019

गया:आज सुबह भरनी श्राद्ध 08:26 बजे तक था. उसके बाद से कृतिका श्राद्ध शुरू हो चुका है. अश्विन कृष्णपक्ष षष्ठी को पितृपक्ष महालय के नाम से जाना जाता है. जिसमें पितृ ऋण से मुक्त होने तथा पितरों को तृप्त करने के उद्देश्य से श्राद्ध किया जाता है. पिंडदानियों को आज के दिन यानी पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है.

अश्विन माह का आरम्भ
अश्विन हिन्दू धर्म का सप्तम महिना है. अश्विन नक्षत्रयुक्त पूर्णिमा होने के कारण, इसका नाम अश्विन पड़ा (अश्विनीनक्षत्रयुक्ता पौर्णमासी यत्र मासे सः) आश्विन मास का संबंध अश्विनौ से है. जो सूर्य के दो पुत्र हैं और देवताओं के चिकित्सक हैं. इस मास का एक नाम क्वार भी है. उत्तर भारत में हिंदू पंचांग के अनुसार अश्विन का आरम्भ हो चुका है. जबकि गुजरात और महाराष्ट्र के हिंदू पंचाग के अनुसार अभी भाद्रपद मास चल रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट.

पितृपक्ष के दौरान विभिन्न राशिफल

  • मेष राशि

आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आप खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे. खुद के कामों का निपटारा करेंगे. किसी नए व्यक्ति से परिचित होंगे, उससे आपको जरुरी काम में पूरा सहयोग मिलेगा. आज आपके रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे. ऑफिस में आज आपकी प्रशंसा होगी. विदेश दौरे का योग बन रहा है. आज इस राशि के छात्रों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी. अगर आज आप किसी नए काम की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो बड़े-बुजुर्ग का आशीर्वाद लेकर जाएं. भगवान शिव को जल चढ़ाएं, आपकी हर मनोकामना पूरी होगी.

  • वृष राशि

आज आपका दिन बहुत ही शानदार रहेगा. आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा. आज के दिन आप जिस भी काम की शुरुआत करेंगे, उसमें आपको सफलता जरुर मिलेगी. पुराने दोस्तों से मिलने का मौका मिलेगा. आप उनके साथ घूमने भी जा सकते हैं. किसी नए मित्र से मिलने पर आपको एक नई दिशा मिलेगी. कारोबार के क्षेत्र में आपको लाभ होगा. विदेश से आपको नौकरी के लिए ऑफर मिल सकते हैं. कहीं धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं. मां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं, सभी दुःख दूर होंगे और आपको अपने काम में सफलता भी मिलेगी.

पिंडदान करते लोग
  • मिथुन राशि

आज का दिन अच्छा रहेगा. माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आप जीवन में आगे बढ़ने में सक्षम होंगे. शारीरिक रूप से आप तरोताजा महसूस करेंगे. मेहनत से किये गए काम में आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे. जो लोग नौकरी के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें आज सफलता प्राप्त होगी. छात्रों को अपने पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिलेंगे. जंक-फूड खाने से बचना आपकी सेहत के लिए अच्छा रहेगा. जरुरतमंद को वस्त्र दान करें, रुके हुए काम पूरे होंगे और समस्याएं दूर होंगी.

  • कर्क राशि

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. किसी बड़े प्रोजेक्ट में पैसा ना लगाएं, इससे आपको पैसों की हानि हो सकती है और आपका लगाया हुआ धन फंस भी सकता है. नए बिजनेस की शरुआत करने जा रहे हैं, तो फिलहाल टाल दें. बच्चे पढ़ाई को लेकर थोड़ा सतर्क रहें. आज जीवनसाथी के साथ आपका संबंध अच्छा रहेगा. इस राशि के अविवाहितों के अच्छा रिश्ता आ सकता है. हनुमान चालीसा का पाठ करें, सभी दुखों का निवारण होगा.

पिंडदान करते श्रद्धालु
  • सिंह राशि

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. आज आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा, लेकिन रेग्युलर एक्सरसाइज करते रहिए. पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें. कोई धोखा दे सकता है. दाम्पत्य जीवन में थोड़ी अनबन हो सकती है. नए बिजनेस की शुरुआत से पहले बड़ों की सलाह लें. संयम और धैर्य से काम करें, आपके लिए अच्छा रहेगा. माता दुर्गा की पूजा करें, सभी काम बनेंगे.

  • कन्या राशि

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. आपका मन बहुत प्रसन्न रहेगा. हर कोई आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा. कारोबार में बड़ी सफलता मिलेगी. विदेश जाने का अवसर मिलेगा. सेहत से जुड़ी परेशानियां आज समाप्त हो जाएंगी, जिससे आप अच्छा महसूस करेंगे. कोई पुरानी बिजनेस डील आपको अचानक से लाभ दिलाएगी, जिससे आपका मन खुश रहेगा. नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है. शाम को घर वालों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते है.

  • तुला राशि

आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आज काम की दृष्टि से व्यस्तता ज्यादा रहेगी. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. आज किसी से पैसों की लेन-देन ना करें. कोई नया बिजनेस शुरू न करें, समय अनुकूल नहीं है. इस राशि के छात्रों को पढ़ाई में अच्छा परिणाम मिलेगा. आज अपने गुस्से को नियंत्रण में रखें किसी से बहस भी हो सकती है. गाय को रोटी खिलाएं, सभी समस्याओं का निवारण होगा.

  • वृश्चिक राशि

आज आपका दिन पहले से अच्छा रहेगा. आज आपकी सेहत पहले से ठीक रहेगी. आज किसी से ऊंची आवाज में बात न करें, इससे आपको नुकसान सहना पड़ सकता है. आज का दिन खुद में बदलाव लाने वाला है. आपको आगे बढ़ने के लिए नई योजनाएं बनानी होगी. व्यापारियों के लिए दिन अच्छा रहेगा. आपके रुके हुए काम पूरे होंगे. आज आपके आस-पड़ोस के लोगों में आपकी तारीफ होगी. जो लोग बिजनेस के क्षेत्र से जुड़े हुए है, उन्हें लाभ मिलने वाला है. सूर्य देवता की पूजा करें, दिन अच्छा गुजरेगा.

  • धनु राशि

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है. आपके विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. किसी बड़ी कंपनी का बुलावा भी आ सकता है. बिजनेस में बहुत बड़ा लाभ भी हासिल हो सकता है. शिक्षा जगत से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त होगी. सेहत अच्छी बनी रहेगी. छोटी-छोटी बातों में आज ख़ुशी तलाशने का अवसर प्राप्त होगा. राजनीति से जुड़े लोगों को मान-सम्मान मिलेगा. जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे है, उन्हें नौकरी भी मिल सकती है. माता सरस्वती की पूजा करें, आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होगी.

  • मकर राशि

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. ऑफिस में सहयोगियों के साथ वाद-विवाद हो सकता है, एवायड करें. कारोबार में हानि हो सकती है. छोटे भाई-बहनों से आपको सहयोग मिलने के असार है. किसी सामाजिक आयोजन में आपकी भागीदारी हो सकती है. आपका वक्त सबके साथ अच्छा गुजरेगा. जो लोग विदेश जाने का सोच रहे हैं, उन्हें सफलता मिलने के असार कम हो सकते हैं. पीपल के पेड़ की पूजा करें, सभी समस्याएं दूर होगी.

  • कुंभ राशि

आज कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में दिन ठीक रहेगा. आपको अपनी वाणी पर काबू रखना होगा, वरना किसी व्यक्ति से बहस हो सकती है आपके नए काम आपको लाभ देंग. आप कुछ नया करने की सोचेंगे, जिसमें आपको माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा. आज स्टूडेंट्स का मन पढ़ाई में अच्छी तरह लगेगा. आज आपको धन लाभ हो सकता है. आपकी आर्थिक स्तिथि बहुत अच्छी होगी. जो लोग कला के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन जातकों को आज बहुत बड़ा फायदा होगा. अनाथालय में वस्त्र दान करें, सभी दुःख दूर होंगे.

  • मीन राशि

आज कारोबार में बड़ों से सलाह लेकर ही कदम बढ़ाएं. आज ऑफिस में ज्यादा काम करने के लिए मिल सकता है. समाज में आज आप कोई प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आज बड़े बुजुर्ग को कुछ अच्छा सा गिफ्ट दे सकते हैं, जिससे उन्हें अच्छा लगें. स्टूडेंट्स को पढ़ाई में आज भाई की मदद मिल सकती है. मन में नये-नये विचार आयेंगे, जिससे आप खुश रहेंगे. जरुरतमंद को आटे या चावल का दान करें, सभी दुखों का निवारण होगा.

Last Updated : Sep 19, 2019, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details