बिहार

bihar

ETV Bharat / city

छात्र के बैग में मिली गीता और माला तो गुस्से से लाल हो गईं टीचर, डस्टबिन में फेंका - गया लेटेस्ट न्यूज

गया शहर के बागेश्वरी रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय-1 के एक छात्र ने स्कूल की एक टीचर पर गंभीर आरोप लगाया है. छात्र का कहना है कि उसके बैग में श्रीमद्भगवत गीता और माला निकालकर शिक्षिका ने डस्टबिन में फेंक (teacher threw Bhagavad Gita and garland in dustbin) दिया. इस मामले के सामने आने के बाद लोग आक्रोशित हो गये. कई संगठनों ने इसका विरोध किया और थाने पहुंच गये. इसके बाद मामला दर्ज हुआ.

gaya
gaya

By

Published : Dec 12, 2021, 6:51 PM IST

गया: बिहार के गया के बागेश्वरी रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय-1 (Kendriya Vidyalaya Gaya) में एक चौथी कक्षा के एक छात्र के बैग से भागवत गीता और जप माला मिलने से शिक्षिका भड़क गई. आरोप है कि उस शिक्षिका ने गुस्से में आकर श्रीमद्भगवत गीता और जप माला (Shrimad Bhagavad Gita and Japa Mala) को डस्टबीन में फेंक दिया. इस संबंध में छात्र का बयान सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद यह मामला सार्वजनिक हुआ. यह घटना नौ दिसंबर की बताई जा रही है. छात्र के पिता ने इस मामले में स्कूल प्रबंधन से शिक्षिका के खिलाफ लिखित शिकायत की है.

ये भी पढ़ें: Officers Training Academy : देश की सेवा के लिए सौंपे गये सेना के 99 अफसर, ले. जन. जीएवी रेड्डी ने परेड की सलामी ली

अब इस मामले में तुल पकड़ लिया है. लोग आक्रोशित हो गए हैं. रविवार को हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग डेल्हा थाने पहुंचे और आक्रोश जताया. इसके बाद एफआईआर दर्ज हुआ. पीड़ित छात्र ने बताया कि वह सेंटर स्कूल संख्या-1 में कक्षा 4 का छात्र है. स्कूल की टीचर सदफ मैम ने जब उसका बैग चेक किया तो उसमें से भगवत गीता और माला निकला. मैम ने उसे डस्टबीन में फेंक दिया.

देखें वीडियो

आरोप है शिक्षिका ने हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया. साथ ही यह वाकया किसी को बताने पर चमड़ी उधेड़ देने की धमकी दी. छात्र कहना है कि इससे वह काफी डर गया था. उसने बताया कि उसे भागवत गीता पढ़ने का शौक है. इसीलिए वह अपने बैग में भागवत गीता और माला लेकर गया था ताकि टिफिन आवर में भागवत गीता पढ़ सके.

वहीं, पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि काफी कुरेदने के बाद बेटे ने सारी बातें बताईं. तब वे शिकायत दर्ज कराने थाना आये लेकिन उन्हें भगा दिया गया. इसके बाद वरीय अधिकारियों को ई-मेल किया लेकिन कोई खास तवज्जो नहीं दी गई. इसके बाद गया के वरीय पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई. उल्टे एसएसपी ने स्कूल बदल देने की सलाह दी. इसके बाद इस्कॉन मंदिर प्रबंधन के लोगों व अन्य हिंदू संगठन के लोगों को इसकी जानकारी दी गयी. इसके बाद आज मामला दर्ज कराने के लिए डेल्हा थाना पहुंचे. पीड़ित छात्र के पिता स्थानीय इस्कॉन मंदिर के सेवादार हैं.

इस मामले में गया के सीटी डीएसपी पीएन साहू ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गयी. मामले की जांच करते हुये उचित कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद कई संगठन भी सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना को लेकर जो भी सुसंगत धाराएं हैं, उसे दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: गया में रफ्तार का कहर: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन छात्रों को रौंदा, दो की मौत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details