बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोधगया: बौद्ध धर्मावलंबियों का महाकुंभ होता है कालचक्र पूजा, कई देशों से आते हैं श्रद्धालु - बौद्ध धर्म की पूजा

कालचक्र पूजा को बौद्ध श्रद्धालुओं का महाकुंभ कहा जाता है. इस प्रार्थना के महाउत्सव की अगुवाई तिब्बतियों के आध्यात्मिक धर्मगुरू दलाईलामा करते हैं. कालचक्र पूजा में आत्मा को बुद्धत्व प्राप्ति के लायक शुद्ध और सशक्त बनाने हेतु आध्यात्मिक अभ्यास कराया जाता है.

gaya
दलाईलामा

By

Published : Jan 2, 2020, 8:08 AM IST

Updated : Jan 2, 2020, 12:37 PM IST

गयाः कालचक्र का अर्थ समय का चक्र है. जो तिब्बती बौद्ध धर्म का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसे तंत्र का महाअनुष्ठान भी कहा जाता है. इसे पूरा करने का अधिकार मात्र दलाईलामा को होता है. इसमें दलाईलामा का सहयेाग दक्ष लामाओं द्वारा किया जाता है. इसमें तिब्बत, भूटान, नेपाल, जापान, म्यांमार, स्पेन, रूस, लाओस, श्रीलंका के अलावा कई देशों के बौद्ध श्रद्धालु और पर्यटक भाग लेते हैं.

आस्था से करते हैं कालचक्र पूजा
कालचक्र पूजा के बारे में बोधगया के बौद्ध भंते बताते हैं कि भूटान और तिब्बत के बौद्ध धर्मावलंबी काफी आस्था से कालचक्र पूजा करते हैं. इसमें प्रथम मंडला निर्माण के लिए धर्मगुरू द्वारा भूमि पूजन किया जाता है. उसके बाद तांत्रिक विधि विधान से मंडाला का निर्माण धर्मगुरू की देखरेख में बौद्ध लामाओं द्वारा किया जाता है. इसके लिए भूमि का चयन उत्तर-पूर्व दिशा में होता है. चयनित भूमि पर एक गड्डा खोदा जाता है और फिर इसी गड्ढे से निकली मिट्टी से उसे भरा जाता है. माना जाता है कि यदि मिट्टी गड्ढे से अधिक हो तो शुभ होता है. जबकि अगर कम पड़ जाए तो अशुभ होता है. पूजा के दूसरे दिन मंडल स्थल को बुरी आत्माओं से दूर रखने के लिए लामाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य किया जाता है. फिर मंडाला के लिए पवित्र रेखा खींची जाती है. मंडाला निर्माण में तीन दिन का समय लग जाता है.

क्या है कालचक्र पूजा
शांति के लिए तांत्रिक क्रियाओं से की जानेवाली ये बौद्ध धर्म की पूजा है. इस पूजा में विशेष लोग भाग लेते हैं. पूजा विधि के क्रम जो सूत्र बोला जाता है, उसे पेटिंग के माध्यम से दर्शाया जाता है. एक पूरा चक्र बनाया जाता है. चक्र में बोले गए अर्थ को पेटिंग से एक अवधि तक दर्शाया जाता है. कालचक्र पूजा में समय का आंकलन भी किया जाता है.

कालचक्र की नीव जीव के चार मूल्य सत्यों पर रखी जाती है. बौद्ध धर्म का प्रचार करने वाले अगर कालचक्र के दौरान दीक्षा लेते हैं तो उसका अर्थ होता है कि साधक अब कालचक्र तंत्र की कोशिश कर सकता है. कालचक्र तंत्र की मुख्य देवी पुरूष व स्त्री तंत्र का ही मिलाप दर्शाती है. कालचक्र पूजा के अंतिम दिन धर्मगुरू के दीर्घायु की कामना की जाती है.

जानकारी देते संवाददाता

यह भी पढ़ें-तख्त श्री हरमंदिर साहिब आज आएंगे सीएम, गुरु गोविंद सिंह के 353वें प्रकाश पर्व में लेंगे हिस्सा

क्या है कालचक्र पूजा की कहानी
कालचक्र पूजा के पीछे एक कहानी भी है. प्रसिद्ध तिब्बती विद्वान तारानाथ के अनुसार भगवान बुद्ध ने चैत्र मास की पूर्णिमा को श्री धान्यकटक के महान स्तूप के पास कालचक्र का ज्ञान प्रसारित किया था. उन्होंने इसी स्थान पर कालचक्र मंडलों का सूत्रपात भी किया था. तब से कालचक्र पूजा की शुरुआत हुई थी.

बताया जाता है कि मध्य एशिया के शंबल(तिब्बत) के शासक सुचंद्र के निवेदन पर भगवान बुद्ध ने कालचक्र का उपदेश दिया था. यह उपदेश दक्षिण भारत के धन्यकटक के स्तूप में दिया गया था. उन्होंने अनुत्तर योग तंत्र के साथ-साथ यमनांतक, चक्रसंभार तंत्र सहित अन्य तंत्रों का संचरण किया. जिसे बाद में भारतीय दो पंडितों द्वारा कालचक्र परंपरा को भारत लाया गया.

विश्व कल्याण के लिए है कालचक्र पूजा
कालचक्र पूजा में शामिल होने के लिए जाति-धर्म का कोई बंधन नहीं है. विश्व कल्याण के लिए, सत्य, शांति, अहिंसा, दया, करुणा, क्षमा जैसे मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए कालचक्र पूजा विशेष महत्त्व रखती है. कालचक्र अनुष्ठान पर देश-दुनिया के लोग जाति और धर्म का भेदभाव मिटाकर एकजुट होते हैं. अमीर-गरीब, ऊंच-नीच का भेद इस अवसर पर मिट जाता है.

Last Updated : Jan 2, 2020, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details