गया:कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने जिले के बुनियादगंज से एक कुख्यात आतंकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकी का नाम एजाज अहमद है. एजाज का ताल्लुक आंतकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन (जेएमबी) से है.
नाम बदलकर छिपा था एजाज
गिरफ्तार आतंकी जमात-उल-मुजाहिदीन बंगाल आतंकी संगठन के लिए 2007 से कार्य करता था. पिछले 6 महीने से वह पठानटोली मोहल्ले में नाम बदलकर अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ एक किराए के मकान में रह रहा था. इस दौरान वह फेरी कर कपड़े बेचने का काम करता था.
आतंकी को कोर्ट ले जाती पुलिस और एसटीएफ कई अहम दस्तावेज बरामद
गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल एसटीएफ की टीम ने एजाज अहमद के आवास से उसे गिरफ्तार किया है. उसके पास से कई अहम दस्तावेज और लैपटॉप बरामद हुए हैं. गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने आतंकी को गया व्यवहार न्यायालय के एसीजीएम-11 संदीप सिंह के न्यायालय में पेश किया.
आतंकी को लेकर वापस लौटी STF
एसीजीएम के द्वारा ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद गिरफ्तार आतंकी को लेकर एसटीएफ बंगाल लौट गई है. बता दें कि आतंकी के ऊपर बंगाल में कई घटनाओं को अंजाम देने के मामले दर्ज हैं.