बोधगया: बौद्ध आध्यात्मिक केंद्र और भगवान बुद्ध की धरती बोधगया में विश्वस्तरीय महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र (Mahabodhi Cultural Center) बनकर तैयार हो गया है. भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया में करीब 145 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विश्व स्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अंतरराष्ट्रीय महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र का आज सीएम नीतीश कुमार उद्घाटन (Mahabodhi Cultural Center Inauguration by CM Nitish Kumar) करेंगे. सेंटर की बनावट और भव्यता सहज ही आगत पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इसमें दो अलग-अलग आडिटोरियम हैं. जिसमें दो हजार लोगों के लिए बैठने की क्षमता है. इसमें ऑडिटोरियम के साथ ही एक साथ करीब 1000 लोगों के लिए डाइनिंग हॉल सहित वीआईपी लॉज व अन्य सुविधाएं हैं.
ये भी पढ़ें: अधर में लटके अपने 'ड्रीम प्रोजेक्ट' का हाल देखने आज ताजपुर आ रहे हैं सीएम नीतीश कुमार
यहां का आडियो, वीडियो, लाइटिग हर किसी का मन मोह लेती है. प्रेक्षागृह, ग्रीनरूम, मीटिग हॉल, डाइनिग हाल सबकुछ व्यवस्थित तरीके से बनाए गए हैं. इसके अंदर एक अन्य ऑडिटोरियम में पांच सौ लोग एक साथ बैठकर कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. इसके अलावा यहां तीन बड़े बहुउद्देशीय हाल हैं. चार बड़े हाल अलग से बनाए गए हैं. गया एयरपोर्ट से इस सांस्कृतिक केंद्र की दूरी लगभग दस किलोमीटर है. यहां अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के कांफ्रेंस आयोजित किए जा सकते हैं. यह कन्वेंशन केंद्र विदेश से आने वाले डेलिगेट्स के लिए काफी सुविधाजनक है. इस केंद्र के निर्माण के पीछे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है. वे बोधगया में पर्यटन विकास को समृद्ध होते हुए देखना चाहते हैं.