गया:बिहार के गया जिले (Crime In Gaya) में 29 अगस्त की देर रात एक युवक की हत्या (Murder) मामले में पुलिस ने सात महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतक का नाम अरविंद चौधरी (Arvind Choudhary) है. मृतक, एसटीएफ (STF) में तैनात दरोगा का भाई (Inspector Brother) था. इस हत्याकांड में तीन दिन बाद पुलिस को सफलता मिली है. इस घटना में छह नामजद समेत तीन दर्जन लोग आरोपी हैं.
ये भी पढ़ें-गया के इमामगंज में डायरिया का प्रकोप, एक लड़की की मौत, 5 गंभीर
दरअसल, अपराधियों का गिरोह पंचायती के दौरान आपस में भिड़ गया था. अरविंद चौधरी, अपने आप को अकेला देख वहां से भागने लगा, वहीं, दूसरे गुट ने उसका काफी दूर तक पीछा किया और उसको एक घर में से निकलकर, ईंट-पत्थर से चेहरे पर वार कर, उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. अरविंद के मंझले भाई की भी 10 साल पूर्व, अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी गई थी. जबकि, छोटा भाई पटना में एसटीएफ में दारोगा के पद पर तैनात है.
अरविंद चौधरी का भी आपराधिक इतिहास रहा है और शहर के कई थानों में उसके खिलाफ, कई तरह के मामले दर्ज हैं. सिविल लाइन थाना अंतर्गत महेश्वर मुहल्ले के समीप शत्रुध्न भारती नाम के व्यक्ति को गोली मारकर, गंभीर कर देने की घटना के बाद अरविन्द चौधरी का नाम काफी चर्चा में आया था. अतुल नाम के शख्स की भी गोली मारने की घटना में उसकी संलिप्तता बताई गई थी.
ये भी पढ़ें-युवक की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार, अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर
अरविंद चौधरी हत्याकांड का कनेक्शन जेल से जुड़ा है. हत्याकांड का मास्टर माइंड जेल में बंद, राजेश यादव को बताया गया है. इस हत्याकांड में पुलिस ने सात महिलाओं समेत आठ लोगों को जेल भेजा है. राजेश यादव गोल बगीचा गबड़ा का रहने वाला है. अरविन्द चौधरी के हत्या मामले की दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है, कि जेल से ही हत्या की प्लानिंग राजेश यादव ने रची थी.