बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 937 पहुंची, इलाज में लगे डॉक्टर और हेल्थ वर्कर भी हो रहे पॉजिटिव

गया में कोरोना संक्रमितों की संख्या (Increase Corona Cases in Gaya) में लगातार इजाफा हो रहा है. यह आंकड़ा 937 तक पहुंच चुका है. जिस कारण, लोगों में भारी दहशत है. कोरोना पॉजिटिव लोगों को विभाग द्वारा बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में रखा जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा
कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा

By

Published : Jan 8, 2022, 4:15 PM IST

गया: बिहार के गया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या (Corona Update of Gaya) लगातार बढ़ रही है. शनिवार को यह आंकड़ा 937 तक पहुंच चुका है. जिस कारण, लोगों में भारी दहशत है. यही वजह है कि कोरोना जांच केंद्रों पर काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. दिन-रात इलाज में जुटे डॉक्टर और हेल्थ वर्कर भी संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे लोगों की संख्या भी 100 के पार हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-ई बिहार है भइया.. यहां हाफ पेंट और हवाई चप्पल पहन पिस्टल लहराते करते हैं लूट, देखें VIDEO

गया के सिविल सर्जन डॉ. केके राय ने बताया कि अभी तक जिले में 937 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हो चुकी है. इनमें से, 12 लोगों को जिला प्रशासन द्वारा स्थापित आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जबकि, बाकी को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.

'जिले में वैक्सिनेशन के फर्स्ट डोज लेने वालों का प्रतिशत 84.6 है. जबकि, दूसरे डोज लेने वालों का प्रतिशत 85.9 है. 15 से 18 वर्ष के बच्चे को वैक्सीनेशन देने का टारगेट 3 लाख 54 हजार है. जबकि अभी तक, 41 हजार लोग वैक्सीनेशन ले चुके हैं. संक्रमण का अनुपात लगातार बढ़ रहा है. उनके संपर्क में आने वाले भी पॉजिटिव निकल रहे हैं.'- डॉ. केके राय, सिविल सर्जन

गया में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लोगों के इलाज में लगे डॉक्टर और हेल्थ वर्कर भी संक्रमित हो रहे हैं. सिविल सर्जन ने संक्रमितों की संख्या तो नहीं बताया, लेकिन यह कहा कि ऐसे लोगों की संख्या सौ, सवा सो के करीब है. वे पॉजिटिव हो रहे हैं और बाद में निगेटिव भी हो जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. जो लोग स्थानीय हैं. उन्हें, होम आइसोलेट में रहने की सलाह दी जा रही है. लेकिन, जो लोग बाहर से आ रहे हैं और उनका गया में रहने का कोई ठिकाना नहीं है. तो ऐसे, लोगों को विभाग द्वारा बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में रखा जा रहा है.

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona in Bihar) दस्तक दे चुकी है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बड़े पैमाने पर तबादले (Bihar health department officers transferred) किए हैं. मेडिकल सेवा को दुरुस्त बनाने के लिए नए अधिकारियों की तैनाती प्रमुख पदों पर की है. 5 जिलों में नए सिविल सर्जन भी तैनात किये गये हैं. कुल 13 पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गयी है.

ये भी पढ़ें-पटना महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल भी कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम आइसोलेट

ये भी पढ़ें-5 दिन के बच्चे को ब्रेन स्ट्रोक, IGIMS के डॉक्टर भी हैरान, बोले- 'ये गहन जांच का विषय'


ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details