बिहार

bihar

ETV Bharat / city

CRPF जवानों ने खिलाया खाना तो भूखे मजदूर बोले- Thank You ETV भारत - Thank You ETV भारत

कोरोना वायरस और लॉक डाउन के बीच बिहार के गया में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. मामले की सूचना के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने दो दिनों से भूखे रह रहे मजदूरों को खाना खिलाया.

मजदूरों को खिलाया गया खाना
मजदूरों को खिलाया गया खाना

By

Published : Mar 29, 2020, 5:41 PM IST

गया:कोरोना वायरस के खतरे को रोकने के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन लागू किया गया है. इसकी वजह से लोग जहां-तहां कैद हो गए हैं. सबसे अधिक परेशानी दिहाड़ी मजदूरों के सामने आ गई है. वे अपने घरों के तरफ लौट रहे हैं. ऐसे में पटना के अथमलगोला से 13 मजदूरों का एक समूह पैदल ही गया के डुमरिया के लिए निकला था. ये लोग बीते 2 दिनों से भूखे थे.

सीआरपीएफ ने मजदूरों को खिलाया गया खाना

ईटीवी भारत ने पहल करते हुए सीआरपीएफ जवानों के माध्यम से इन सभी के लिए भोजन उपलब्ध करवाया. इसको लेकर इन मजदूरों ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया है. उन्होंने खाने के पैकेट देखकर कहा कि कहीं किसी ने कोई मदद नहीं की. सीआरपीएफ ने भोजन पैकेट दिया तो अच्छा लगा.

लॉक डाउन के कारण बढ़ी दिहाड़ी मजदूरों की परेशानी

ईटीवी भारत ने निभाया सामाजिक दायित्व

बता दें कि पटना के अथमलगोला से 150 किलोमीटर के दूरी तयकर गया पहुंचे 13 मजदूरों ने ईटीवी भारत को अपनी आपबीती सुनाई थी. उन्होंने कहा था कि वे सभी पिछले दो दिन से लगातार भूखे लगातार चल रहे हैं. पैसे होने के बावजूद कहीं कुछ नहीं मिल रहा है. इसके बाद ईटीवी भारत ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए गया स्थित सीआरपीएफ 159 वीं बटालियन को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद सीआरपीएफ जवानों ने तुरंत मजदूरों के लिए बिरयानी पैकेट का इंतजाम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details