गया:कोरोना वायरस के खतरे को रोकने के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन लागू किया गया है. इसकी वजह से लोग जहां-तहां कैद हो गए हैं. सबसे अधिक परेशानी दिहाड़ी मजदूरों के सामने आ गई है. वे अपने घरों के तरफ लौट रहे हैं. ऐसे में पटना के अथमलगोला से 13 मजदूरों का एक समूह पैदल ही गया के डुमरिया के लिए निकला था. ये लोग बीते 2 दिनों से भूखे थे.
ईटीवी भारत ने पहल करते हुए सीआरपीएफ जवानों के माध्यम से इन सभी के लिए भोजन उपलब्ध करवाया. इसको लेकर इन मजदूरों ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया है. उन्होंने खाने के पैकेट देखकर कहा कि कहीं किसी ने कोई मदद नहीं की. सीआरपीएफ ने भोजन पैकेट दिया तो अच्छा लगा.