गया:बिहार के गया (Idol of Lord Buddha recovered in tekari Gaya ) में तस्करी की जा रहीभगवान बुद्ध की बेशकीमती मूर्ति की बरामदगी की गई है. मौके से एक को गिरफ्तार (Idol Smuggler Arrested In Gaya) किया गया है. वहीं इसमें शामिल रहे मुख्य तस्कर और अन्य को चिन्हित कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार बरामद बुद्ध मूर्ति बेशकीमती बताई जा रही है और इसकी कीमत लाखों में है.
ये भी पढ़ें:बोधगया में बौद्ध मठ से कीमती पीतल का 4 क्विंटल वजनी घंटा चोरी
हरिओम बस से तस्करी की जा रही थी: इस संबंध में गया एसएसपी हरप्रीत कौर (SSP Harpreet Kaur) के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार (Tekari DSP Gulshan Kumar) को गुप्त सूचना मिली थी, कि एक तस्कर हरिओम बस से बेशकीमती मूर्ति लेकर गया शहर स्थित बस स्टैंड में डिलीवरी करने वाला है. सूचना वरीय अधिकारियों को देते हुए डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और टिकारी थाना अंतर्गत बेलहरिया मोड़ में कुर्था से गया जाने वाली सड़क पर चेकिंग लगाया गया. चेकिंग के दौरान कुर्था की ओर से आ रही बस हरिओम एक्सप्रेस को रोककर चेकिंग की गई. इस दौरान पाया गया कि बस में बैठे मनोज कुमार झिकटिया के इमामगंज निवासी के पास से काफी कीमती धातु जैसा बना बहुमूल्य भगवान बुद्ध की मूर्ति शीशा के बॉक्स में रखी मिली. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मूर्ति को बरामद किया.
गिरफ्तार तस्कर से जारी है पूछताछ:वहीं 30 हजार 5 सौ रुपए बरामद किए. मूर्ति का वजन 6 किलोग्राम है. 50 हजार में बस स्टैंड तक पहुंचाने का डील किया गया था. मूर्ति बरामदगी के बाद गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि उसे कुर्था से गया बस स्टैंड को जाने के लिए उसे 50 हजार देने की बात कही गई थी. संतोष सिंह मैगरा इमामगंज थाना निवासी से यह डील हुई थी. संतोष कुमार सिंह के द्वारा एडवांस के तौर पर 30 हजार 5 सौ रुपए दिए गए थे. वहीं शेष राशि को बस स्टैंड गया में पहुंचाने के बाद देने के लिए बोला गया था.