गया:बिहार के गया जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चाकंद थाना क्षेत्र से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो ठिकानों से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, नकद और सोना-चांदी बरामद (Huge Amount Of Drugs Recovered In Gaya) किया गया है. गया के अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार (Gaya ASP Manish Kumar) ने मामले में प्रेस वार्ता कर पूरी कार्रवाई की जानकारी दी.
पढ़ें-पटना के दानापुर में ब्राउन शुगर के साथ 6 गिरफ्तार, स्कूल और कॉलेजों के पास युवाओं को बनाता था शिकार
"गया जिले के चाकंद थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, नगद, सोना-चांदी और 3 लाख 80 हजार नकद बरामद किया है. इस मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं एक व्यक्ति भागने में सफल रहा है. गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है."- मनीष कुमार, एएसपी, गया
ढाई किलोग्राम गांजा बरामदःगया के अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चाकंद थाना क्षेत्र के चाकंद रेलवे स्टेशन बाजार के समीप प्रवेश सिंह नशीले पदार्थ का धंधा कर रहा है. इसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल चाकंद और बेलागंज थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए प्रवेश सिंह के फर्नीचर दुकान में छापामारी की. छापेमारी के दौरान ढाई किलोग्राम गांजा, 10 पुड़िया हिरोइन, एक मोबाइल और एक बाइक जब्त किया गया है.