बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Gaya News : जोरदार बारिश के दौरान बैठे थे घर के अंदर, मकान ढहा तो दबकर हो गई मौत - गया में बारिश में गिरा मकान एक की मौत

भारी बारिश के चलते वजीरगंज में शनिवार को जब मिट्टी का घर ढहा तो उस समय अंदर बैठे 50 वर्षीय गृहस्वामी मुसन यादव की जान चली गई.

गया में मकान का मलवे में दबकर एक की मौत
गया में मकान का मलवे में दबकर एक की मौत

By

Published : Aug 1, 2021, 8:07 AM IST

गया: बिहार के गया (Gaya) जिले में भारी बारिश के दौरानवरीजगंज में शनिवार को जब मिट्टी का घर ढहा तो उस समय अंदर बैठे 50 वर्षीय गृहस्वामी मुसन यादव भगवान से मना रहे थे कि बारिश रुक जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ. तेज बारिश में कच्चा मकान गिरा तो ( House Collapsed ) उसके मलबे में दब गए. घटनास्थल पर उनकी ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें : Gaya: पुल बहने से टूटा 25 गांवों का संपर्क, नदी पार करने के लिए जोखिम में डालनी होगी जान

घटना वजीरगंज के मुंदीपुर गांव की है. घर की दीवारों पर पानी का लगातार पानी का रिसाव होने के कारण मकान का एक भाग गिर गया, जिसमें वे दब गए. दूसरे भाग में रहे परिजन शोर और मकान गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े मलबे को बड़ी मशक्कत कर हटाते हुए शव को निकाला. ग्रामीणों ने शव की अंत्येष्टि कराई. घटना की पुष्टि वहां के मुखिया प्रकाश चौधरी ने की है.

वहीं, इलाके के जिला पार्षद डॉ नंदकिशोर प्रसाद ने पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन से क्षति पूर्ति दिलाने का आश्वासन दिया है. जबकि पतेड़ में मोहन यादव के मकान गिरने से वह बेघर होकर पूरे परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है.

ये भी पढ़ें : गया: मकान की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत, एक की हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details