बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गया पहुंचे हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेर, कहा- खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं कि यहां आ सका - dalai lama

रिचर्ड गेर ने कहा कि बोधगया अविश्वसनीय और दुनिया की पवित्र जगह है. ये देखकर बहुत अच्छा लगता हैं कि लोग कैसे अपना पूरा जीवन परम् उद्देश्य के लिए लगा देते हैं.

richard gere arrived in gaya
richard gere arrived in gaya

By

Published : Jan 6, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 5:12 PM IST

गया: हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के प्रवचन में शामिल होने बोधगया पहुंचे. प्रवचन के अंतिम दिन हॉलीवुड अभिनेता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बोधगया अविश्वसनीय और पवित्र जगह है. यहां आकर बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.

'बोधगया अविश्वसनीय और दुनिया की पवित्र जगह'
रिचर्ड गेर ने अपने पास खड़े बौद्ध भिक्षु का जिक्र करते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि 35 साल पहले हम साथ में ही यहां पहुंचे थे. आज ये भिक्षु बन गए और मेरे बाल सफेद हो गए है. बोधगया अविश्वसनीय और दुनिया की पवित्र जगह है. ये देखकर बहुत अच्छा लगता हैं कि लोग कैसे अपना पूरा जीवन परम् उद्देश्य के लिए लगा देते हैं. मैं खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं कि यहां आ सका.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बौद्ध अनुयायी हैं हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेर
बता दें कि सोमवार तिब्बत के 14 वें धर्मगुरु दलाईलामा के पांच दिवसीय प्रवचन का अंतिम दिन था. इसमें हिेस्सा लेने ही अभिनेता रिचर्ड गेर पहुंचे थे. वे पिछले 35 सालों से बोधगया आ रहे हैं. हॉलीवुड अभिनेता बौद्ध अनुयायी हैं, तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के प्रति उनकी आस्था हैं दलाईलामा के प्रवचन में हमेशा भाग लेते हैं.

Last Updated : Jan 6, 2020, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details