गया : बिहार के गया में आवासीय विद्यालय के छात्र की संदिग्ध मौत (Student Murder In Gaya) के मामले में परिजनों ने विद्यालय के संचालक और उसकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप लगाया है कि दुर्गा पूजा के प्रसाद के थाल से एक सेब खा लेने पर 6 वर्षीय छात्र विवेक कुमार की बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी. विद्यालय के बाहर कर दिया था. बाद में वह बेहोश हो गया और फिर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाए जाने क्रम में उसकी मौत हो (student death in gaya) गई. इस मामले में आरोपित विद्यालय संचालक आकाश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें - गया में 6 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत: परिजनों ने लगाया स्कूल संचालक पर हत्या का आरोप, गिरफ्तार
बीते मंगलवार को हुई थी घटना :यह मामला गया जिले के वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत ब़की बीघा में संचालित आवासीय विद्यालय लिटिल लीडर्स पब्लिक स्कूल से जुड़ा है. बीते मंगलवार को विद्यालय के 6 वर्षीय छात्र विवेक की मौत हो गई थी. परिजनों का आरोप है, कि विवेक को स्कूल के संचालक विकास सिंह और उसकी पत्नी ने विद्यालय के कमरे में ले जाकर बेरहमी से पिटाई की थी. पिटाई के बाद उसे विद्यालय के बाहर कर दिया था. विद्यालय से बाहर किए जाने के बाद बेहोशी की हालत में पङा था. छात्र विवेक वजीरगंज थाना क्षेत्र के उखड़ा गांव का रहने वाला था.
उखड़ा गांव का युवक विवेक को लेकर आया था घर :उखड़ा गांव के एक युवक ने उसे बेहोशी की हालत में अपने ऑटो से बड़की बिगहा से उठाकर घर को पहुंचाया था. विवेक को घर लाए जाने के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखी गई तो परिजन उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गए. स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किए जाने के बाद रास्ते में ही मौत हो गई.
मौत से पहले बताई थी वारदात की पूरी कहानी :विवेक के दादा रामबालक प्रसाद के मुताबिक उसके पोते को जब घर पर लाया गया था, तो उसने पिटाई की बात बताई थी. कहा था, कि पूजा के थाल से एक सेब उसने खा लिया था. उसके बाद उसके साथ मारपीट की गई और स्कूल से बाहर कर दिया गया. उसने कनपटी पर घूसे से मारे जाने और छाती पर भी प्रहार करने की बात बताई थी. बाद में पोते की मौत गया ले जाने के क्रम में हो गई.
''विद्यालय में दुर्गा पूजा हो रहा था. दुर्गा पूजा के प्रसाद के थाल से एक सेब उठाकर मेरा पोता खा लिया था. इसके बाद स्कूल के संचालक को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने बेरहमी से बच्चे की पिटाई कर दी. पिटाई करने में संचालक की पत्नी भी पीछे नहीं रही. पिटाई करने के बाद बालक को विद्यालय के बाहर छोड़ दिया गया था. पोते को बेरहमी से मारे जाने के कारण ही उसकी हालत बिगड़ी. बाद में इलाज के लिए गया ले जाने की क्रम में रास्ते में मौत हो गई.''- रामबालक प्रसाद, मृत छात्र विवेक के दादा
''आवासीय विद्यालय के छात्र की संदिग्ध मौत हुई है. परिजनों का आरोप है कि विद्यालय के संचालक के द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई के कारण बच्चे की जान गई है. इस मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और संचालक की गिरफ्तारी की गई है. मौत के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सही कारण सामने आ सकेंगे. मामले में पुलिस अनुसंधान जारी है.''- राम एकबाल यादव, थानाध्यक्ष, वजीरगंज