गयाःबिहार के गया मौसम विज्ञान केंद्र की अहमियत अब और बढ़ गई है. यहां से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लिए सतह से 20 किलोमीटर ऊपर हवा का मूवमेंट रिकॉर्ड किया जाएगा. देश भर में अभी 9 शहरों में यह मशीन लगी है. गया 10वां शहर है, जहां जीपीएस सिस्टम से लैस रेडियो विंड मशीन (GPS Built 10th Radio Wind Machine Installed in Gaya) लगाया गया है. यह मौसम की पल-पल की अपडेट जानकारी देने में सक्षम है.
पढ़ें-Gaya Airport के लिए 'गे' कोड अनुचित, सरकार को बदलाव करना चाहिए : संसदीय पैनल
"जीपीएस सिस्टम से लैस रेडियो विंड मशीन लैटेस्ट है. जीपीएस के थ्रू में काम करता है. जिससे ऊंचाई के संबंध में जानकारी प्राप्त हो जाती है. सतह से 18 से 20 किलोमीटर तक का एरिया में यह काम करता है. वायुमंडल में अलग-अलग लेयर मिलते हैं. इसकी सही जानकारी मिल जाती है. वायुमंडल परिवर्तित होती है और 20 से 22 किलोमीटर तक जीपीएस युक्त नई विंड मशीन के रेंज में होता है. इसमें यह सिस्टम वहां तक काम करता है. यह एक बड़ी पहल है."मुकेश कुमार, साइंटिफिक असिस्टेंट, मौसम विज्ञान केंद्र गया
"मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक शैलेंद्र पटेल ने बताया कि देश का यह दसवां गया में ऐसा सिस्टम लगा है. जीपीएस युक्त रेडियो विंड मशीन लगाई गई है. बताया कि यह मशीन बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल को कैप्चर करेगी और इन एरिया में सतह से 20 किलोमीटर ऊपर हवा का मूवमेंट रिकॉर्ड किया जा रहा है." शैलेंद्र पटेल, मौसम वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केन्द्र, गया
गया एयरपोर्ट परिसर में लगाई गई है रेडियो विंड मशीनः गया एयरपोर्ट परिसर में रेडियो विंड मशीन लगाई गई है. इस परिसर में गया मौसम विज्ञान केंद्र अवस्थित है. रेडियो विंड मशीन जीपीएस सिस्टम से युक्त है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों की मानें तो यह मशीन जीपीएस सिस्टम से लैस है. एक बैलून में 'पायलट सेंनडे' ट्रांसमिशन को रख छोड़ देना है. इसके बाद बाकी का सारा काम सिस्टम खुद कर लेती है.