गया: ऐसे तो गयाजी मे सालों भर पिंडदान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है लेकिन पितृपक्ष (Pitrupaksha Mela) में पिंडदान करने का अलग ही महत्व है. मान्यता है कि यह पक्ष पितरों का होता है. इस पक्ष में पितृ गया में वास करते हैं. इस पक्ष में पिंडदान करने से उन्हें तुरंत मोक्ष की प्राप्ति होती है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से गया में लगने वाला पितृपक्ष मेला पिछले साल भी आयोजित नहीं हुआ था. इस साल भी सरकार पितृपक्ष मेला आयोजित करने की मूड में नहीं है. पंडा समुदाय का कहना है कोरोना टेस्ट कराने और कोविड वैक्सीन लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला आयोजित करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: पितृपक्ष मेला पर संशय बरकरार, लोगों की उम्मीद कोरोना काल में हुए नुकसान की होगी भरपाई
दरअसल, गया में पितृपक्ष मेले को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पितृपक्ष शुरू होने में अभी कुछ दिन शेष रह गए हैं. फिर भी सरकार और जिला प्रशासन की ओर से कोई भी तैयारी ही नहीं शुरू हुई है. यहां तक कि पितृपक्ष में आने वाले तीर्थयात्री अपने पंडों से संपर्क कर रहे हैं लेकिन पंडे भी उन्हें कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हैं. पितृपक्ष को लेकर अभी तक संशय की स्थिति है.