बिहार

bihar

ETV Bharat / city

18 साल बाद भी नेताओं को याद नहीं आया वादा तो शहीद के पिता ने खुद ही बनवाया स्मारक - शहीद

शहीद अरुण कुमार शर्मा सातवीं बिहार बटालियन के सिपाही थे. आज शहादत को 18 साल हो गए लेकिन उनके लिए एक स्मारक तक नहीं बन पाई.

शहीद स्मारक

By

Published : Feb 27, 2019, 2:07 PM IST

गयाः कारगिल युद्ध के चंद महीने ही गुजरे थे कि भारत की जीत से बौखलाए पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें शहीद हुए गया के जवान की शहादत पर सरकार ने एक स्मारक तक नहीं बनाई. सरकार की बेरूखी के बाद शहीद के पिता ने खुद ही अपने शहीद बेटे की याद में स्मारक बना ली.

फोटो के पास बैठे पिता

2 जुलाई साल 2000 की शाम गया का जवान अरुण कुमार शर्मा शहीद हो गए थे. पिता ने बताया कि उनकी शादी हुए लगभग तीन महीने ही बीते थे. वे सातवीं बिहार बटालियन के सिपाही थे. आज शहादत को 18 साल हो गए लेकिन उनके बेटे की शहादत पर एक स्मारक तक नहीं बन पाई.

शहीद अरूण कुमार की फोटो

उस वक्त के स्थानीय विधायक ने किया था वादा
ग्रामीण बताते हैं अरुण शर्मा के शहीद होने पर जिला प्रशासन से कई अधिकारी आये थे. बरसात का दिन था. पूरा रास्ता कीचड़ में तब्दील था. स्थानीय विधायक और अधिकारियों ने कहा कि शहीद के नाम से एक रास्ता और स्मारक बनाया जाएगा लेकिन इतने वर्ष बीत जाने के बाद वादा भूल गए. इसके बाद परिवार ने खुद ही स्मारक बनवाया.

शहीद अरूण कुमार की फोटो

ABOUT THE AUTHOR

...view details