बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गया में 19 लाख का सोना बरामद, हावड़ा से लाया गया था GOLD - ETV Bihar News

गया में सोना बरामद हुआ है. हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस से एक शख्स लाखों का सोना लेकर उतरा. जब उससे पूछताछ की गयी तो वह कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया. पढ़ें पूरी खबर...

Gold Recovery From Gaya
Gold Recovery From Gaya

By

Published : Sep 29, 2022, 10:25 PM IST

गया : बिहार के गया में लाखों का सोना आरपीएफ ने बरामद किया है. आरपीएफ की टीम ने प्रारंभिक जांच के बाद मामले को आयकर विभाग को सुपुर्द किया है. लाखों के सोना के साथ पकड़ाया व्यक्ति नवादा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. वह हावड़ा से 19 लाख का सोना आ रहा (Gold Recovery From Gaya) था.

ये भी पढ़ें - गया में हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन से 77 लाख का डेढ़ किलो सोना जब्त, बंगाल से UP हो रही थी तस्करी

संदेह के आधार पर हुई गिरफ्तारी : आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस (Howrah Jodhpur Express) से गया स्टेशन पर एक व्यक्ति को उतर कर संदिग्ध अवस्था में तेजी से जाते हुए देखा गया. इसे लेकर शक के आधार पर आरपीएफ गया की टीम द्वारा गया स्टेशन के मिडिल ओवर ब्रिज के उपर उसे रोका गया. उससे पता पूछने पर अपना नाम पंकज कुमार वर्मा पिता इंद्रदेव प्रसाद पता तकिया स्टेशन रोड थाना वारसलीगंज जिला नवादा बताया.

छानबीन के क्रम में बैग से मिला सोना :इस क्रम में छानबीन की गई तो उसके पास के बैग में से 378.81 ग्राम सोना का आभूषण मिला. इसके बारे में मौके पर कोई वैध प्रमाण उसके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया. नवादा के युवक ने बताया कि हावड़ा से सोना को लेकर आ रहा है. आरपीएफ ने मौके की कार्रवाई करते हुए इनकम टैक्स विभाग गया को युवक को सुपुर्द किया है. बरामद सोने के आभूषण का अनुमानित कीमत 19 लाख रुपए है.

क्या बोले आरपीएफ इंस्पेक्टर :इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि, ''सोना के साथ एक युवक को पकड़ा गया. युवक का कहना है कि हावड़ा से सोना लेकर वह आ रहा है. मामले को फिलहाल आयकर विभाग गया को सुपुर्द कर दिया गया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details