गया: गया में सोमवार को पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ से मारे गए लोगाें के अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध, कोरोना महामारी व अन्य आपदा से मरे लोगों के मोक्ष के लिए सामूहिक तर्पण-श्राद्ध व पिंडदान किया गया (Pind Daan killed in Pakistan disaster). विष्णुपद स्थित देवघाट में सामूूहिक पिंडदान कर्मकांड पूरा किया गया. यह सामूहिक पिंडदान सुरेश नारायण मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा किया गया. सुरेश नारायण के निधन के बाद अब उनके पुत्र सह जदयू नेता चंदन सिंह के द्वारा किया जाता है.
इसे भी पढ़ेंः पितृपक्ष के दूसरे दिन अकाल मृत्यु से मरने वाले पूर्वजों को प्रेतशिला में सत्तू का पिंडदान, जानें रहस्य
आत्मा की शांति के लिए की गई कामनाः रूस-यूक्रेन युद्ध व आतंकी हमले में मारे गये लोगों के लिए पिंडदान विष्णुपद देवघाट पर कोरोना महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध, आतंकी हमले में मृत लोगों के लिए पिंडदान किया गया. इसके अलावा रोहतास जिला के रहने वाले सीआरपीएफ जवान कश्मीर के आतंकी हमले में मुंगेर के शहीद सीआरपीएफ जवान, बक्सर के रहने वाले सीआरपीएफ जवान, आकाशीय बिजली से मरे लोग, पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ से मारे गए लोग, रूस-यूक्रेन में युद्ध में मारे गए हजारों लोग एवं कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना में मृत्यु के लोगों की आत्मा की शांति के लिए कामना की गई.