गया: शहर से हर दिन निकलनेवाले 250 टन कचरे को गया नगर निगम निष्पादन करने के बजाय डंप करता है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रसारित किया था. मंगलवार को इस खबर का असर हुआ है. शहर के नैली डंपिंग यार्ड में मेयर, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त ने आला अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद गया नगर निगम ने फैसला लिया है कि 6 माह के अंदर मशीन लगाकर कचरा से खाद और रस्सी बनाई जाएगी.
मेयर विरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सावन कुमार, स्थायी समिति के सदस्य विनोद यादव, पार्षद प्रतिनिधि अरुण कुमार उर्फ लाला और नोडल पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा के साथ शहर के नैली स्थित डंपिंग यार्ड पहुंचे. उन्होंने कचरा के निष्पादन के लिए आवश्यक निर्देश दिया.