गया:स्थानीय जदयू सांसद विजय मांझी ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा उन पर बेबुनियाद आरोप लगाये जा रहे हैं. कुछ लोगों ने कई जगहों पर पोस्टर लगाये हैं कि 'हमारा सांसद लापता है'. ये सच्चाई से परे है. हम 24 घंटे मोबाइल पर उपलब्ध हैं. जो लोग हम पर आरोप लगा रहे हैं, वे एक बार हमारे मोबाइल नंबर पर कॉल करके देख लें कि हम मौजूद हैं या नहीं. किसी पर झूठा आरोप लगाना सही नहीं है.
ये भी पढ़ें-पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर बोले बीजेपी नेता- JAP प्रमुख को जल्द रिहा करे नीतीश सरकार
आरोपों को बताया निराधार
'गत दिनों जिलाधिकारी के साथ हुई कोविड-19 को लेकर बैठक में हम शामिल थे. साथ ही कोविड-19 को लेकर कई तरह का दिशा-निर्देश भी हमने बैठक में दिया था. इतना ही नहीं कई लोगों ने मोबाइल पर फोन कर हमसे मदद मांगी थी. ऐसे में हमने मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने का कार्य किया. कई लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस घर भी गए हैं. अभी भी जो लोग हमसे मदद मांगते हैं, हम हरसंभव उन्हें सहयोग करते हैं. कुछ लोगों के द्वारा राजनीति से प्रेरित होकर इस तरह का पोस्टर लगाकर बदनाम करने की कोशिश की गई है.': विजय मांझी, जदयू सांसद