बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गया: 'हमारा सांसद लापता है' के पोस्टर पर बोले जदयू सांसद- हम 24 घंटे मोबाइल पर एवलेवल हैं - सांसद लापता होने का पोस्टर

जदयू सांसद विजय मांझी ने लापता होने को लेकर लगाये गये पर पोस्टर पर प्रतिक्रिया जतायी है. उन्होंने आरोपों को निराधार बताया है. सांसद ने कहा कि हम 24 घंटे मोबाइल पर उपलब्ध हैं और जनता की हरसंभव मदद कर रहे हैं.

raw
raw

By

Published : May 14, 2021, 2:02 PM IST

गया:स्थानीय जदयू सांसद विजय मांझी ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा उन पर बेबुनियाद आरोप लगाये जा रहे हैं. कुछ लोगों ने कई जगहों पर पोस्टर लगाये हैं कि 'हमारा सांसद लापता है'. ये सच्चाई से परे है. हम 24 घंटे मोबाइल पर उपलब्ध हैं. जो लोग हम पर आरोप लगा रहे हैं, वे एक बार हमारे मोबाइल नंबर पर कॉल करके देख लें कि हम मौजूद हैं या नहीं. किसी पर झूठा आरोप लगाना सही नहीं है.

ये भी पढ़ें-पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर बोले बीजेपी नेता- JAP प्रमुख को जल्द रिहा करे नीतीश सरकार

आरोपों को बताया निराधार
'गत दिनों जिलाधिकारी के साथ हुई कोविड-19 को लेकर बैठक में हम शामिल थे. साथ ही कोविड-19 को लेकर कई तरह का दिशा-निर्देश भी हमने बैठक में दिया था. इतना ही नहीं कई लोगों ने मोबाइल पर फोन कर हमसे मदद मांगी थी. ऐसे में हमने मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने का कार्य किया. कई लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस घर भी गए हैं. अभी भी जो लोग हमसे मदद मांगते हैं, हम हरसंभव उन्हें सहयोग करते हैं. कुछ लोगों के द्वारा राजनीति से प्रेरित होकर इस तरह का पोस्टर लगाकर बदनाम करने की कोशिश की गई है.': विजय मांझी, जदयू सांसद

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-JDU विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर जानलेवा हमला, भवानीपुर अस्पताल में भर्ती

लोकतंत्र में जनता है मालिक
उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे बेबुनियाद हैं. ऐसे लोग स्वयं हमसे मोबाइल पर कांटेक्ट कर जानकारी ले सकते हैं.
लोकतंत्र में जनता मालिक हैं और हम जनता के बीच में हैं. जो भी जनता हमसे संपर्क करना चाहती है, हम उनसे संपर्क कर उनके बीच रहते हैं.

उन्होंने कहा कि अगर हम सभी जगहों पर घूमने जाते हैं तो ऐसे में अनावश्यक भीड़ हो जाती है. यह कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होगा. इसको लेकर हम सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों की हरसंभव मदद कर रहे हैं. कोरोना महामारी में केंद्र और राज्य सरकार भी अपनी तरफ से हरसंभव सहयोग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details