गया:स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 (Cleanliness Survey 2021) के तहत गया (Gaya) शहर को बिहार में पहला स्थान मिला है. इससे निगम कर्मियों व जनप्रतिनिधियों में खुशी का माहौल है. इसे लेकर शनिवार को गया नगर निगम के सभागार में मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सावन कुमार सहित अन्य अधिकारियों एवं वार्ड पार्षदों के द्वारा केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी गई. साथ ही मिठाई भी बांटी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली छोड़िए.. पटना की हवा भी हुई जानलेवा, लाल निशान पर AQI
'यह गर्व कि बात है कि स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में गया शहर को बिहार में पहला अंक मिला है. यह अव्वल स्थान जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ आम नागरिकों के सहयोग से प्राप्त हुआ है. मुख्य रूप से स्वच्छता रैंकिंग के लिए 16 बिंदुओं पर काम किया गया. हर घर शौचालय, कचरे का निष्पादन, सार्वजनिक शौचालय सहित अन्य कार्य गंभीरता पूर्वक किए गए. जिसका यह रिजल्ट है.'-वीरेंद्र कुमार, मेयर
'भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत देश के लगभग 4320 शहरों का सर्वेक्षण कराया गया था. जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर गया को 208 रैंक मिला है. जबकि पूरे बिहार में गया शहर को पहला स्थान मिला है. इससे हमलोगों की हौसला अफजाई हुई है. पिछले वर्ष गया शहर को सबसे अंतिम पायदान पर रखा गया था. लेकिन इस बार वर्ष 2021 में बिहार में गया शहर को पहला स्थान मिलने पर हम लोग काफी गौरवान्वित हुए हैं. इसके लिए निगम के अधिकारी, सफाईकर्मी व जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जो लोग भी जुड़े हुए हैं, वे धन्यवाद के पात्र हैं. उनके कारण ही गया को पहला स्थान मिला है.'-मोहन श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर