गया:शहर के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बिहार विधानसभा चुनाव को स्थगित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. ऐसे में अगर चुनाव होता है तो बीमारी भयावह रूप ले सकती है.
गया: डिप्टी मेयर ने की बिहार विधानसभा चुनाव स्थगित करने की मांग
गया के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बिहार विधानसभा चुनाव स्थगित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि चुनाव कराने पर कोरोना वायरस और भी भयावह रूप ले सकती है.
वार्ड में सैनिटाइजेशन
डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे 'नगर सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके तहत उन्होंने वार्ड संख्या 36-37 में सैनिटाइजेशन की देख-रेख की. इस दौरान ही डिप्टी मेयर ने विधानसभा चुनाव स्थगित करने की अपील की.
'इन हालातों में चुनाव स्थगित करना ही सही'
डिप्टी मेयर ने कहा कि चुनाव कराने को लेकर बाहर से अर्द्धसैनिक बलों को बिहार लाना होगा. इससे पहले सिर्फ मजदूरों के आगमन से इस बीमारी ने भयावह रूप ले लिया है. अगर अर्द्धसैनिक बल दूसरे राज्यों से आते हैं तो ये बीमारी उनके साथ भी आ सकती है. अगर बिहार में रहकर चुनाव कराते हैं तो यहां से भी संक्रमित लोगों के कारण अर्द्धसैनिक बल के सैनिक कोरोना संक्रमित हो सकते हैं. ऐसे में चुनाव स्थगित करना ही सही होगा.