गया: बिहार के बोधगया में गुजरात के भंसाली ट्रस्ट (Bhansali Trust of Gujarat) द्वारा इस साल भी नेत्र कैंप लगाया (Free Eye Medical Camp Started In Bodh Gaya) गया है. जिसमें करीब 28 हजार गरीब नेत्र विकार से ग्रसित लोगों का ऑपरेशन होगा. वर्ष 1987 से इस प्रकार नेत्र कैंप गुजरात के भंसाली ट्रस्ट द्वारा लगाया जाता है. हर साल नेत्र शिविर लगाया जाता है. यह नेत्र शिविर हर साल लगाया जाता है. बोधगया के समन्वय आश्रम परिसर में इस वर्ष 8 अक्टूबर से नेत्र शिविर आयोजित किया गया है. इसमें 28 हजार आंख के मरीजों का इलाज और मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा. वहीं उनके रहने, खाने व ठहरने की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहती है.
ये भी पढ़ें-स्प्रिचुअल डेस्टिनेशन में अव्वल आया बोधगया, केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने किया सम्मानित
वरदान बना है इस तरह का कैंप: भंसाली ट्रस्ट लगातार इस तरह के नेत्र कैंप लाकर गरीब लोगों को लाभ दे रहा है. गरीब तबके के अलावे मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए भी वरदान बना हुआ है. इस नेत्र शिविर में देश भर से नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक अपना योगदान देते हैं. वही ज्यादातर चिकित्सक गुजरात से रहते हैं. मरीजों को लाने के लिए सुविधा भी दी जाती है. वाहन उपलब्ध कराया जाता है. बड़ी बात यह है कि शिविर में आंंख के मरीजों को लाने के लिए भंसाली ट्रस्ट की टीम काफी सक्रिय रहती है और निस्वार्थ भावना से खास करके गरीब तबके के आंखों के मरीजों की तलाश करते हैं.
बिहार और झारखंड से आते हैं लोग: इस नेत्र शिविर में बिहार-झारखंड के कई जिलों से लोग आते हैं. गया के बोधगया में लगने वाले इस नेत्र शिविर में झारखंड के चतरा, हजारीबाग, बिहार के गया, नवादा औरंगाबाद, जहानाबाद, पटना, सासाराम, कैमूर समेत अन्य जिलों से मरीज आते हैं. वहीं नेत्र के वैसे रोगियों जिन्हें ऑपरेशन की जरूरत नहीं है. उनका इलाज कर नि:शुल्क दवा दी जाती है.