बिहार

bihar

ETV Bharat / city

VIDEO : गया में ट्रक से गिरती जा रही थी मछलियां.. देखिए कैसे लूट रहे थे लोग - गया में मछली लूट

गया में ट्रक से अचानक मछलियां गिरने (Fish Falling From Truck In Gaya) लगी. इस देख आसपास के लोग ही नहीं रास्ते से जा रहे बाइक और साइकिल सवार भी जुगाड़ कर लूट में जुट गये. पढ़ें पूरी खबर.

Fish Loot In Gaya
Fish Loot In Gaya

By

Published : May 27, 2022, 10:35 PM IST

गयाः आसमान से मछलियों की बारिश तो आप ने सुना होगा, लेकिन बिहार के गया में ट्रक से मछलियों की बरसात होने लगी. इसके साथ ही सड़क पर मछलियों की बाढ़ सी आ गई थी. ट्रकों से मछलियों को गिरते देखकर लोगों में उसे लूटने की होड़ मच (Fish Loot In Gaya) गई. आसपास के लोग ही नहीं सड़क से गुजर रहे बाइक और साइकिल सवार लोग भी गाड़ियों को खड़ा कर चुगाड़ से मछलियों को लूटने लगे. यह पूरी वाक्या गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के अकौना के निकट एनएच 2 (Gaya National High Way 2) का है.

पढ़ें-गंगा से बाहर आईं सैकड़ों मछलियों की लोगों ने बचाई जान, देखें वीडियो

मछली लूट का वीडियो : गया में मछली लूट का कई लोगों ने वीडियो भी बनाया है. वीडियो में दिख रहा है कि वहां मछली लूटने के लिए लोगों को सड़क के आसपास झोला, पॉलीथीन शीट का टुकड़ा हो या कोई बेकार कपड़ा लोग उसी में मछली लूट कर जमा करने लदे. वहीं आसपास के लोग कोई थाली तो कोई बाल्टी लेकर मछली लूट में जुट गया. किसी ने बर्तन में मछली को भर लिया तो किसी ने बोरे में उठा लिया, जिसे जो मिल रहा था. उसी में सबसे ज्यादा इकट्ठा करने में होड़ में लग गये थे. इसके बाद सब मछली लेकर अपने-अपने घर चले गए.

हेलमेट लेकर जमा कर रहे थे मछलीःवीडियो में दिख रहा है कि एक बाइक सवार हेलमेट लिए हुए कहीं से कपड़े लाता है और उसमें इकट्ठा कर रहा है, महिलाएं भी अपने साड़ी के आंचल में मछलियां इकट्ठा कर रही है. मछलियां भी जमीन के पर गिरने के बाद उछलती-तड़पती वीडियो में साफ दिख रही है.

क्या है मामलाःदरअसल यह सब कुछ ट्रक ड्राइवर के ब्रेक मारने के चलते हुआ. बताया जाता है कि मछली से भरी ट्रक गया के जीटी रोड होते हुए कहीं जा रही थी. ट्रक चालक ने जैसे ही ब्रेक मारी, गाड़ी थोड़ी अनियंत्रित हो गई और ट्रक में लोड मछलियां सड़क पर गिरने लग गई. इसके बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर आगे बढ़ गया. लेकिन जब ट्रक से कुछ मछलियां जमीन पर जैसे ही गिरी वैसे ही लोग दौड़े-दौड़े आए. लोगों में मछलियों को पकड़ने के लिए भीड़ लग गई.

पढ़ें-भारत शुगर मिल से छोड़े गए कचरे से सैकड़ों मछलियों की मौत, मछली पालकों को भारी नुकसान

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details