गयाः आसमान से मछलियों की बारिश तो आप ने सुना होगा, लेकिन बिहार के गया में ट्रक से मछलियों की बरसात होने लगी. इसके साथ ही सड़क पर मछलियों की बाढ़ सी आ गई थी. ट्रकों से मछलियों को गिरते देखकर लोगों में उसे लूटने की होड़ मच (Fish Loot In Gaya) गई. आसपास के लोग ही नहीं सड़क से गुजर रहे बाइक और साइकिल सवार लोग भी गाड़ियों को खड़ा कर चुगाड़ से मछलियों को लूटने लगे. यह पूरी वाक्या गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के अकौना के निकट एनएच 2 (Gaya National High Way 2) का है.
पढ़ें-गंगा से बाहर आईं सैकड़ों मछलियों की लोगों ने बचाई जान, देखें वीडियो
मछली लूट का वीडियो : गया में मछली लूट का कई लोगों ने वीडियो भी बनाया है. वीडियो में दिख रहा है कि वहां मछली लूटने के लिए लोगों को सड़क के आसपास झोला, पॉलीथीन शीट का टुकड़ा हो या कोई बेकार कपड़ा लोग उसी में मछली लूट कर जमा करने लदे. वहीं आसपास के लोग कोई थाली तो कोई बाल्टी लेकर मछली लूट में जुट गया. किसी ने बर्तन में मछली को भर लिया तो किसी ने बोरे में उठा लिया, जिसे जो मिल रहा था. उसी में सबसे ज्यादा इकट्ठा करने में होड़ में लग गये थे. इसके बाद सब मछली लेकर अपने-अपने घर चले गए.