गया(टिकारी):जिले के टिकारी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हुआ. प्रथम चरण चुनाव के तहत टिकारी में हुए चुनाव में कुल 1 लाख 87 हजार 3सौ 19 मतदाता यानी 60.70 फीसदी ने अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बने. एनडीए, महागठबंधन, बसपा, जाप सहित अन्य दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों की कुल संख्या 25 रही. बुधवार को मतदान के साथ ही इन उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद हुए. मतगणना 10 नवम्बर को होगी.
टिकारी विधानसभा में एनडीए की ओर से हम पार्टी के टिकट पर क्षेत्र के दो बार विधायक रह चुके पूर्व मंत्री अनिल कुमार व महागठबंधन से कांग्रेस के टिकट पर पूर्व जिला परिषद रहे सुमन्त कुमार के मध्य कांटे की टक्कर है. महागठबंधन के दल राजद, कांग्रेस और लेफ्ट का गोलबंद होना और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी देने के चुनावी वादे ने एनडीए उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी है. हालांकि एनडीए उम्मीदवार अनिल कुमार एनडीए की भाजपा व जदयू के वोट बैंक के सहारे नईया पार लगने के उम्मीद में है.
लोजपा बिगाड़ सकती है खेल
चुनाव से ऐन वक्त पहले एनडीए से अलग हुई लोजपा द्वारा भाजपा छोड़ अन्य दलों के प्रत्याशी के विरुद्ध पार्टी प्रत्याशी उतारना एनडीए को चिंता में डाल रही है. कयास लगाया जा रहा है एनडीए के वोट बैंक में लोजपा सेंध लगा सकती है और खेल बिगाड़ सकती है. अब तो 10 नवम्बर को ही यह स्पष्ट होगा कि लोजपा एनडीए का कितना खेल बिगाड़ सकती है.
महागठबंधन को भी लग सकता है झटका
राजद पार्टी से टिकट की रेस में आगे चल रहे पूर्व विधायक शिव वचन यादव के बसपा पार्टी की टिकट से और जन अधिकार पार्टी से अजय यादव के चुनाव में उतरने से महागठबंधन को भी झटका लग सका है. यादव बहुल क्षेत्र में दो दो यादव नेताओं का चुनावी मैदान में उतरना महागठबंधन के लिए खतरा साबित हो सकता है. हालांकि राजद नेता अपने वोट बैंक में किसी तरह की सेंध लगने से साफ इंकार कर रहे है.
कौन किस दल से है चुनावी मैदान में
1.डॉ अनिल कुमार, हम सेक्युलर
2.सुमन्त कुमार, कांग्रेस
3.कमलेश शर्मा, लोजपा
4.अजय यादव, जन अधिकार पार्टी
5.शिवबचन यादव, बहुजन समाज पार्टी
6.कुंदन कुमार, पीपुल पार्टी ऑफ इंडिया
7.शिव नारायण मिश्रा, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले)
8.गोपाल कुमार, भारतीय लोक नायक पार्टी
9.जितेंद्र मिश्रा, प्रबल भारत पार्टी
10.चन्दन कुमार, भारत भ्रष्ट्राचार मिटाओ पार्टी