गया:बिहार के गया में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Gaya) हैं. ताजा घटना में रंगदारी के लिए गोलीबारी करने का मामला सामने आया है. फतेहपुर थाना के फतेहपुर बाजार में अपराधियों ने 20 लाख की रंगदारी नहीं देने पर पिछले दिनों बाइक शोरूम में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. जिसका अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में अपाचे बाइक से आए अपराधियों के गोलीबारी करने की घटना कैद हुई है. घटना में बाइक शोरूम का एक गार्ड गोली लगने से घायल हो गया था. बताया जा रहा है कि रंगदारों ने मोबाइल पर कॉल कर 20 लाख की रंगदारी मांगी और रंगदारी से इनकार करने पर अपराधियों ने शोरूम पर गोलीबारी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें-20 दिन पहले बदमाशों ने मांगी 20 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर फायरिंग कर फैलाई दहशत
रंगदारी नहीं देन पर फायरिंग:घटना बीते 23 जुलाई की बताई जा रही है. जिले के फतेहपुर में हीरो कंपनी की नंदिनी इंटरप्राइजेज के नाम से शोरूम संचालित है. इसके संचालक निलेश कुमार को 23 जुलाई को फोन आया था, जिसमें 20 लाख की रंगदारी की डिमांड अपराधियों द्वारा की गई थी. रंगदारी के रुपए देने से इनकार करने पर अपराधी आ धमके और अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी थी. इस क्रम में हीरो बाइक शोरूम का एक गार्ड गोली लगने से घायल हो गया था जबकि कई गोलियां बाइक शोरूम की दीवारों और काउंटर पर भी लगी थी.
4 दिन बाद भी अपराधी पुलिस गिरफ्त से दूर :घटना के 4 दिन बाद भी गया पुलिस अपराधियों को चिन्हित नहीं कर सकी है. बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने से बाइक शोरूम के मालिक और उनके परिवार में दहशत का माहौल कायम है, जबकि इस बीच अपराधी हर दिन फोन कर पैसे देने की मांग कर रहे हैं और नहीं देने पर जान मारने की धमकी दे रहे हैं. इस घटना के बाद बाइक शोरूम के प्रोपराइटर निलेश कुमार, उनके परिजन और पूरे कर्मचारी खौफ के साए में जी रहे हैं. हालांकि शोरूम में तीन पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया गया है.
CCTV फुटेज के बाद भी अपराधी नहीं हो सके गिरफ्तार : सीसीटीवी मे गोली चलाने वाले अपराधियों की करतूत कैद हो गई है फिर भी पुलिस बदमाशों की पहचान नहीं की है. वहीं इस घटना के बाद फतेहपुर में ही 2 से 3 दुकान में और भी रंगदारी की डिमांड की गई है. इस बार कपड़े के एक व्यवसाई से उसी नंबर से अपराधियों ने लाखों की रंगदारी की मांग की है. इसको लेकर फतेहपुर के व्यवसायीयों में खौफ का माहौल बना हुआ है. पुलिस अपराधियों को गिरफ्तारी तो क्या चिन्हित करने में भी सफल नहीं हो सकी है.
'कुछ दिन पूर्व होंडा बाइक शोरूम के व्यवसायी से रंगदारी मांगने और प्रतिष्ठान पर गोली चलाने की घटना हुई थी. अब एक और कपड़े के व्यवसाई से रंगदारी मांगे जाने की बात सामने आई है. हमारी ओर से व्यवसायीयों को पूरी सुरक्षा दी जा रही है. वहीं अपराधियों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.'- हरप्रीत कौर, एसएसपी गया