गया : बिहार में अग्निपथ योजना पर जमकर बवाल (Agnipath scheme protest) हो रहा है. गया में अग्निपथ का विरोध करने वाले उपद्रवियों ने ट्रेन की बोगियों में आग लगा दी है. मौके पर उपद्रवियों ने काफी हंगामा किया और बवाल काटा. इससे ट्रेन की कई बोगियां धू-धू कर जल गयी. मौके पर रेल प्रशासन की टीम पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया गया. जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया वह अपने आप में अनूठा था.
ये भी पढ़ें - अग्निपथ विरोध : स्कूल बस को रोका, भूख-प्यास और डर से रोते रहे बच्चे
गया के पेमार स्टेशन पर हुई घटना :जानकारी के अनुसार गया कियूल बख्तियारपुर ट्रेन पैमार स्टेशन पर खड़ी थी. इस बीच कियूल गया पैसेंजर एक्सप्रेस से अचानक उपद्रवी उतरे और ट्रेन की बोगियों में आग लगानी शुरू (Fire In Train At Gaya) कर दी. इससे गया कियूल बख्तियारपुर ट्रेन की बोगी धू धू कर जलने लगी. इस घटना से पेमार स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की जानकारी के बाद जब तक रेल प्रशासन की टीम पहुंची थी तब तक उपद्रवी भाग निकलने में सफल हो गए थे.
एक ट्रेन से उतरकर दूसरे ट्रेन को फूंक डाला :बताया जा रहा है कि कियूल गया पैसेंजर एक्सप्रेस से उतरे उपद्रवियों ने गया कियूल बख्तियारपुर ट्रेन की बोगियों में आग लगाने के बाद काफी देर तक बवाल काटा और फिर कियूल गया पैसेंजर में ही बैठ कर भाग निकले. इस तरह नए तरीके से उपद्रवियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. संभवत ऐसी पहली घटना है जब ट्रेन से उतर कर दूसरी ट्रेन की बोगियों में आग लगाया गया है.
RPF ने शुरू की कार्रवाई :रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गया क्यूल बख्तियारपुर ट्रेन का रैक खड़ा था. इस मामले में आरपीएफ की टीम कार्रवाई कर रही है. घटना करने वाले उपद्रवियों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है. हालांकि अभी तक इस घटना में शामिल किसी भी उपद्रवी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
बिहार में अग्निपथ योजना पर बवाल :अग्निपथ योजना के विरोध (Protest against Against Agnipath Scheme In Bihar) में आज तीसरे दिन भी बिहार के बक्सर, लखीसराय, समस्तीपुर, हाजीपुर, बेतिया, खगड़िया और आरा समेत कई जिलों में छात्र रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे हैं. बक्सर डुमरांव रेलवे स्टेशन के अप और डाउन लाइन को जाम कर दिया गया. दिल्ली कोलकाता रेल मुख्य मार्ग जाम होने से कई ट्रेन घंटो फंसी रहीं. उधर लखीसराय में भी प्रदर्शकारी छात्रों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस की 10 बोगियों को आग के हवाले कर दिया है. समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है.