गया :शराब मामले में लापरवाही और नरमी बरतने के मामले में गया के निवर्तमान एसएसपी रहे आदित्य कुमार (FIR Against SSP Aditya Kumar) और फतेहपुर एसएचओ संजय कुमार (SHO Sanjay Kumar)के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फतेहपुर थाना (Fatehpur Police Station) में इस मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दोनों के खिलाफ फतेहपुर थाना में 14 माह पूर्व के मामले को लेकर चले प्रकरण में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसएसपी हरप्रीत कौर ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की है. मार्च 2021 में 8 मार्च को मोटरसाइकिल समेत शराब बरामद किया गया था. वहीं 26 मार्च को एक अन्य जगह कार समेत भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया था. दोनों मामलों में तत्कालीन थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा लापरवाही बरतते हुए नियम के विपरीत जाकर प्राथमिकी की जगह सनहा दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें - गया में जहरीली शराब से मौत मामले में दिल्ली कनेक्शन, 6 गिरफ्तार
एसएसपी आदित्य कुमार को जांच रिपोर्ट सौंपी फिर भी बने रहे नरम : वहीं मामला मीडिया में आने के बाद एएसपी मनीष कुमार के द्वारा मार्च के अंतिम दिनों में जांच की गयी. वहीं जांच रिपोर्ट 2 अप्रैल को एएसपी ने एसएसपी को सौंप दिया. जांच रिपोर्ट में संजय कुमार की लापरवाही की पुष्टि हुई थी. वहीं जांच रिपोर्ट मिलने के बाद थानाध्यक्ष पर तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार के द्वारा नरमी बरती गयी. एसएचओ को सिर्फ लाइन क्लोज करके छोड़ दिया था और फिर बाराचट्टी थाना में पोस्टिंग भी कर दी थी.
''निवर्तमान एसएसपी रहे आदित्य कुमार और उस समय फतेहपुर एसएचओ रहे संजय कुमार के खिलाफ फतेहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. शराब के मामले में लापरवाही और नरमी बरतने को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है. मुख्यालय के निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. इस मामले की जांच एएसपी मनीष कुमार ने की थी. एफआईआर दर्ज होने के बाद एसएसपी आदित्य कुमार और एसएचओ संजय कुमार के खिलाफ विधि पूर्वक कार्रवाई चल रही है.''-हरप्रीत कौर, एसएसपी, गया.
आईजी अमित लोढ़ा और एसएसपी आदित्य कुमार में हुई थी अनबन : यह दबा हुआ मामला तब चर्चा में आया जब एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी ने इसकी शिकायत निवर्तमान आईजी अमित लोढा से कर दी थी. इस मामले को लेकर मगध आइजी अमित लोढा एवं एसएसपी आदित्य कुमार के बीच अनबन शुरू हो गई. मामला पुनः सामने आने पर 2 जून को थानेदार संजय कुमार को निलंबन के बजाय एसएसपी ने फतेहपुर थाने से हटाकर पुलिस लाइन क्लोज कर दिया. वहीं 15 दिनों के बाद तत्कालीन एसएसपी ने नरमी बरतते हुए संजय कुमार को बाराचट्टी थाना में जेएसआइ के पद पर नियुक्त किया. नियुक्ति के 1 माह बाद उन्हें औरंगाबाद जिले में आइजी के आदेश पर ट्रांसफर कर दिया गया, जहां नवीननगर थाना में जेएसआइ पद पर उनकी नियुक्ति हुई.
मुख्यालय तक पहुंचा शराब का मामला :वहीं, शराब मामले को लेकर मुख्यालय तक सूचना पहुंचने के बाद संजय कुमार को आइजी के आदेश पर औरंगाबाद के एसपी कंतेश कुमार मिश्र द्वारा निलंबित कर दिया गया. फिलहाल गया के एसएसपी रहे आदित्य कुमार पर फतेहपुर थाना में दर्ज नामजद प्राथमिकी चर्चा का विषय है. गौरतलब हो कि निवर्तमान आईजी अमित लोढा और एसएसपी आदित्य कुमार के बीच विवाद इतने बढे थे कि उन्हें मुख्यालय बुलाया गया और अब उन पर आरोप-प्रत्यारोप की जांच चल रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP