बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भगवान राम को लेकर मांझी के बयान पर एक फेसबुक यूजर ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, FIR दर्ज

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को लेकर एक फेसबुक यूजर ने कथित तौर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. मांझी की पार्टी की ओर से इस बाबत थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

Jitan Ram Manjhi
Jitan Ram Manjhi

By

Published : Oct 3, 2021, 9:51 AM IST

गया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने भगवान राम (Lord Ram) को लेकर बयान दिया था. अब एक फेसबुक यूजर (Facebook user) ने उस बयान को लेकर जीतन राम मांझी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी (Offensive remarks against Jitan Ram Manjhi) की है. इसे लेकर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के इमामगंज प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत भारती ने इमामगंज थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है.

ये भी पढ़ें: बोले मांझी- रामायण में नायक और नायिका बनाकर कही गयी है बात, अपने बयान पर 200% हूं कायम

बताया जाता है कि रंजीत कुमार नाम के युवक ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते फेसबुक पर पोस्ट किया है. हम पार्टी के इमामगंज प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत भारती ने बताया कि गया के गोवालबीघा के रहने वाले रंजीत कुमार नामक एक व्यक्ति ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह इमामगंज विधायक जीतन राम मांझी को भद्दा पोस्ट लिखा है. इसमें उसने जीतन राम मांझी को अपमानित किया है. इससे आहत होकर थाने में आवेदन दिया गया है तथा थानाध्यक्ष से करवाई की अपील की है.

वहीं, इमामगंज थानाध्यक्ष नैयर एजाज अहमद ने बताया कि हम के प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत भारती द्वारा इस संदर्भ में थाने में आवेदन दिया गया है. इसके बाद मामले की छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:BJP का मांझी पर निशाना- 'राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले जीतन अपने नाम से राम शब्द हटाएं'

आरोपी रंजीत कुमार ने बताया कि जिस फेसबुक आईडी से पूर्व मुख्यमंत्री पर कथित टिप्पणी की गई है, उसे इसके बारे में जानकारी नहीं है. इमामगंज स्वास्थ्य केंद्र के कुछ लोगों पर मैंने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. हो सकता है कि इसी को लेकर मुझे फंसाने के लिए मेरा फर्जी आईडी बनाकर इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी की गयी हो.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कुछ दिन पूर्व बयान दिया था कि रामायण में कई अच्छी चीजें हैं, जिनका उपयोग हमारे बच्चों और महिलाओं को शिक्षित करने के लिए किया जा सकता है. हमारे बड़ों और महिलाओं का सम्मान करना इस पुस्तक की विशेषताएं हैं. मुझे रामायण को पाठ्यक्रम में शामिल करने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से मानता हूं कि यह एक काल्पनिक पुस्तक है और मुझे नहीं लगता कि राम एक महान व्यक्ति थे और वह जीवित थे.

ये भी पढ़ें: भगवान राम पर दिए बयान से बुरे फंसे मांझी, बोली BJP- 'किसी लोभ में फंसकर कही ऐसी बात'

ABOUT THE AUTHOR

...view details